
खुदाई के दौरान मिली कीमती पत्थर की मूर्ति , क्षेत्र में हलचल
बहराइच : उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के बौंडी क्षेत्र में बुधवार को खेत में मिट्टी की खुदाई के दौरान पत्थर की कीमती मूर्ति मिली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बौंडी क्षेत्र के भदवानी गांव के निकट भीखा शाह की मज़ार है। मजार से लगभग 30 फिट पीछे नंदवल निवासी बड़कन्ने अंसारी अपने खेत में
बहराइच : उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के बौंडी क्षेत्र में बुधवार को खेत में मिट्टी की खुदाई के दौरान पत्थर की कीमती मूर्ति मिली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बौंडी क्षेत्र के भदवानी गांव के निकट भीखा शाह की मज़ार है। मजार से लगभग 30 फिट पीछे नंदवल निवासी बड़कन्ने अंसारी अपने खेत में मिट्टी खुदाई कर रहा था। उसी बीच एक पत्थर की मूर्ति नजर आई। जिसकी सूचना उसने पुलिस व एसडीएम को दी। पुलिस वहां पहुंची तबतक ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और मूर्ति के पास अगरबत्ती लगा कर पूजा पाठ शुरू कर दिया।
इस बीच उपजिलाधिकारी एस एन त्रिपाठी ने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। तहसीलदार राजेश वर्मा ने बताया कि पुरातत्व विभाग को पत्र लिखा गया है। टीम के आने के बाद जांच करेगी। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। हालांकि मूर्ति की कीमत करोड़ रूपए बताई जा रही है। गौरतलब है कि जिस जगह मूर्ति मिली है उस गाँव के करीब भदवानी गांव के बाहर स्थित भीखा शाह की मजार है ,जहाँ हर साल फरवरी में बाबा का उर्ष होता है । यहां एक मेले का आयोजन भी होता है।
वार्ता