जहरीली शराबकांड में हुई मौतों को लेकर कांग्रेसियो का वर्चुअल धरना प्रदर्शन

जहरीली शराबकांड में हुई मौतों को लेकर कांग्रेसियो का वर्चुअल धरना प्रदर्शन

आजमगढ़ :- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी जी के आवाह्न पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में अलीगढ़ मे जहरीली शराब से हुयी सैकड़ों मौतों के मामले में पीड़ितो के परिवार जनो को मुआवजा देने एवं शराब माफिया भाजपा नेता ॠषि शर्मा के गिरफ्तारी

आजमगढ़ :- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी जी के आवाह्न पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में अलीगढ़ मे  जहरीली शराब से हुयी सैकड़ों मौतों के मामले में  पीड़ितो के परिवार जनो को मुआवजा देने एवं शराब माफिया भाजपा नेता ॠषि शर्मा के गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेसियो ने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर मांगों के समर्थन में जूम ऐप के माध्यम से डिजिटल धरना दिया। इस दौरान कोविड की गाडलाइन का पूरी तरह पालन किया गया।  इस धरने में जूम ऐप के माध्यम से पूरे प्रदेश के कांग्रेसजन एक साथ जुड़े हुए थे।
      
धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा जब से बीजेपी सरकार बनी है शराब माफियाओं को बीजेपी के बड़े बड़े नेता संरक्षण देने का काम करते हैं इसलिए जहरीली शराब पर रोक नहीं लग पा रही है आये दिन किसी न किसी जनपद में जहरीली शराब के मामले सामने आ रहे हैं। विगत दिनों आजमगढ़ में भी जहरीली शराब के कारण कई लोगों ने अपने परिवार जनों को खोया है। कांग्रेस पार्टी ने इस घटना को गंभीरता से लिया और मामले को जबरदस्त तरीके से उठाया तब जाकर कुछ कार्यवाही हुई। कांग्रेस पार्टी मांग करती है शराब माफिया ऋषि शर्मा को कठोर दंड दिया जाय एवं पीड़ितों के आश्रितों को मुआवजा दिलाया जाय। अन्यथा कांग्रेस पार्टी बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

रिपोर्ट : शैलेंद्र शर्मा

Recent News

Follow Us