
गौ तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे , गौ तस्करी के लिए ले जा रहे गोवंश भी बरामद
मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौ रक्षकों एवं पुलिस ने अवैध रूप से तस्करी के लिए ले जा रहे गोवंशों के समेत दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि पुलिस ने गौ तस्करों के पास से 24 गोवंश को बरामद
मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौ रक्षकों एवं पुलिस ने अवैध रूप से तस्करी के लिए ले जा रहे गोवंशों के समेत दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि पुलिस ने गौ तस्करों के पास से 24 गोवंश को बरामद किया है जिनमें 4 गोवंश मृत मिले हैं।
आपको बता दें कि गौ तस्कर यमुना एक्सप्रेस वे से मेवात की तरफ ट्रक में गोवंश को भरकर ले जाने की फिराक में थे। लेकिन तभी इसकी सूचना गौ रक्षकों को मिल गई। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी तो आनन-फानन में पुलिस द्वारा तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया गया। पुलिस और गौ रक्षकों ने जब ट्रक को यमुना एक्सप्रेस वे पर बने पानी गांव पुल पर कांटा डालकर रोकने की कोशिश की लेकिन गौ तस्कर वहां से भाग निकले। गौ रक्षकों ने भागते ट्रक का पीछा करते हुए। तस्करों के ट्रक को प्रेम मंदिर के समीप दबोच लिया। साथ ही ट्रक में सवार दो लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है और वैधानिक कार्यवाही में लगी है। फिलहाल ट्रक में बरामद हुए गौवंशो श को गौशाला भेज दिया गया है।
रिपोर्ट : राहुल ठाकुर