
मासूम का शव संदिग्ध हालत में गन्ने के खेत में मिला , जांच में जुटी पुलिस
लखीमपुर खीरी : लाख प्रयास किए जाएं कि महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित हो लेकिन समाज के कुछ हैवान बच्चियों को भी मौत के घाट उतारने से नहीं सोचते। आखिर मासूम ने ऐसा क्या गुनाह किया था जो उसे इतनी दर्दनाक मौत मिली। मामला लखीमपुर जनपद के पसगवां थाना क्षेत्र का है। जहां बीते दिन रविवार
लखीमपुर खीरी : लाख प्रयास किए जाएं कि महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित हो लेकिन समाज के कुछ हैवान बच्चियों को भी मौत के घाट उतारने से नहीं सोचते। आखिर मासूम ने ऐसा क्या गुनाह किया था जो उसे इतनी दर्दनाक मौत मिली। मामला लखीमपुर जनपद के पसगवां थाना क्षेत्र का है। जहां बीते दिन रविवार को घर से बकरी चराने के लिए गई मासूम जब देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की खोजबीन के दौरान सभी के पैरों तले जब जमीन खिसक गई जब गन्ने के खेत में मासूम का संदिग्ध अवस्था में शव पड़ा मिला। गन्ने के खेतों मासूम का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला जिससे परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई और गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई तो आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में लग गई।
थाना पसगवां क्षेत्रान्तर्गत बालिका की हत्या की घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक #Kheripolice की बाइट। pic.twitter.com/mBOvhGDVIF
— KHERI POLICE (@kheripolice) June 21, 2021
मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि 8 वर्षीय मासूम घर से बकरियां चराने हेतु गई थी लेकिन जब देर शाम वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसको ढूंढना शुरू किया लेकिन वह नहीं मिली कुछ देर बाद पता चला कि गन्ने के खेत में मासूम का शव पड़ा हुआ है तब परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। देखा गया तो मासूम का शव संदिग्ध अवस्था में गन्ने के खेत में पड़ा था। फिलहाल पुलिस मामले की तत्परता से जांच करने में लगी हुई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है एवं घटना का अनावरण करने के लिए क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में 5 टीमों का गठन कर दिया है। आपको बता देगी प्रथम दृश्य देखने से प्रतीत होता है कि बच्ची की गला घोट कर हत्या की गई है। अभी यह जानकारी सूत्रों के अनुसार अनुमानित ढंग से या गांव वालों के दृष्टिकोण से बताई गई है लेकिन हत्या की सही वजह तभी पता चलेगी जब पुलिस की गिरफ्त में या तो आरोपी होगा यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आएगी।
रिपोर्ट : गोविंद कुमार