
खेत समतल करते समय मिले भगवान बिष्णु
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के सरैया गांव में रविवार सुबह एक ग्रामीण खेत को समतल करा रहा था कि खोदाई के दौरान प्राचीनकालीन भगवान विष्णु की पत्थर की मूर्ति मिली। सूचना पाकर हिंदू संगठनों के लोग काफी संख्या में पहुंच गए। ग्रामीणों ने तहसील और पुलिस को मामले की
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के सरैया गांव में रविवार सुबह एक ग्रामीण खेत को समतल करा रहा था कि खोदाई के दौरान प्राचीनकालीन भगवान विष्णु की पत्थर की मूर्ति मिली। सूचना पाकर हिंदू संगठनों के लोग काफी संख्या में पहुंच गए। ग्रामीणों ने तहसील और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मूर्ति को कब्जे में ले लिया। एसडीएम ने पुरातत्व विभाग को जांच के लिए पत्र लिखा है। वहीं हिंदू संगठन के लोगों ने सरकारी जमीन पर मंदिर निर्माण कराए जाने की मांग की है।
पुलिस सूत्रो ने बताया कि कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम अनवर नगर के सरैया गांव में सरकारी जमीन है। जिसका पट्टा नानपारा नगर निवासी रामगोपाल के नाम है। खेत का समतलीकरण रविवार को जौहर अली करा रहे थे। समतलीकरण के दौरान एक फीट की खोदाई में भगवान विष्णु की प्राचीनकालीन मूर्ति निकली।
मूर्ति निकलने की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के दीपक श्रीवास्तव पदाधिकारियों के साथ पहुंचे। हिंदू संगठनों ने मूर्ति को एक परिवार के यहां रखवा दिया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि मूर्ति पत्थर की बनी हुई है। प्राचीनकालीन है। ऐसे में पुरातत्व विभाग को पत्र लिखा गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं हिंदू संगठन के लोगों ने जिस जमीन पर मूर्ति निकली है। वहां पर मंदिर होने का अनुमान लगाया है। साथ ही सभी ने मंदिर बनवाए जाने की मांग की है।
वार्ता