
रोडवेज बस स्टैंड पर पेयजल की समस्या से यात्री बेहाल
रूपईडीहा(बहराइच)। कस्बे के मुख्य रोडवेज बस स्टैंड पर पेयजल की समस्या विकराल बन चुकी है। ये समस्या एक या दो दिन से नही बल्कि बीते कई दिनों से बरकरार है। समस्या के चलते इसका सीधा असर बस अड्डे पर आने वाले यात्रियों के साथ बस चालकों पर पड़ रहा है। हजारों की आबादी के बीच
रूपईडीहा(बहराइच)। कस्बे के मुख्य रोडवेज बस स्टैंड पर पेयजल की समस्या विकराल बन चुकी है। ये समस्या एक या दो दिन से नही बल्कि बीते कई दिनों से बरकरार है। समस्या के चलते इसका सीधा असर बस अड्डे पर आने वाले यात्रियों के साथ बस चालकों पर पड़ रहा है। हजारों की आबादी के बीच बने इस बस अड्डे में पानी टंकी तो बनाया गया है,लेकिन सप्लाई नहीं होने से लोगों को पानी नसीब नही हो रहा है। बात यहीं खत्म नहीं होती है रोडवेज स्टैंड प्रांगण में लगे इंडिया मार्का हैंडपंप भी खराब पड़ा हुआ है जिसकी वजह से यात्री दुकान से बोतल वाला पानी लेने को मजबूर हो रहे हैं। वहीं बस अड्डे पर काम करने वाले मुलाजिमों को पानी का प्रबंध उन्हें दूर से करना पड़ रहा है।
लॉकडाउन और बॉर्डर सील होने की वजह से भुखमरी झेल रहे रोजी-रोटी की तलाश में यात्रा करने वाले कामगारों के लिए पानी खरीदकर पीना किसी यातना से कम नहीं है । इसलिए लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द रोडवेज स्टैंड की पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए । इस बाबत रोडवेज स्टैंड के लिपिक से बात की गई जिसमें उन्होंने बताया कि समरसेबल का मोटर जल गया था इस संबंध में हेड क्वार्टर को अवगत करा दिया गया है । जल्द ही पेयजल समस्या का हल कर लिया जाएगा ।
रिपोर्ट रईस