इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात जमुनहा चौकी इंचार्ज बने सई संतोष खनाल

इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात जमुनहा चौकी इंचार्ज बने सई संतोष खनाल

रूपईडीहा(बहराइच) । भारत के मित्र राष्ट नेपाल जिला बांके पड़ोसी चेक पोस्ट जमुनहा के इंचार्ज विष्णु गिरी का तबादला होने के बाद सई संतोष खनाल को रविवार को बागडोर सौंपी गई । बांके पुलिस प्रमुख एसपी ओम बहादुर राना ने बताया कि जमुनहा चेक पोस्ट की कमान पहले बिष्णु गिरि के पास थी उनका ट्रांसफर

रूपईडीहा(बहराइच) । भारत के मित्र राष्ट नेपाल जिला बांके पड़ोसी चेक पोस्ट जमुनहा के इंचार्ज विष्णु गिरी का तबादला होने के बाद सई संतोष खनाल को रविवार को बागडोर सौंपी गई । बांके पुलिस प्रमुख एसपी ओम बहादुर राना ने बताया कि जमुनहा चेक पोस्ट की कमान पहले बिष्णु गिरि के पास थी उनका ट्रांसफर होने के बाद पुलिस क्षेत्र में बेहद ईमानदार और काबिल पहचाने वाले सई संतोष खनाल को जमुनहा चेकपोस्ट की कमान सौंपी गई है । जमुनहा चौकी का पदभार ग्रहण करने के बाद प्रभारी सई संतोष खनाल ने कहा कि क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा ।

साथ ही ये भी कहा कि सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका और सहायक भूमिका निभाने वाले से अनुरोध है कि जुमनहा में देखी जाने वाली हर समस्या और नकारात्मक गतिविधि के बारे में सूचित किया जाए और सुधार के लिए सुझाव भी दें । आपको बताते चलें कि कोरोना संक्रमण के प्रथम चरण में उत्कृष्ट कार्य के लिए सई संतोष खनाल सम्मानित किए जा चुके हैं । सई संतोष खनाल को कामड़ी से जमुनहा स्थानांतरित किया गया है । 22 साल पहले पुलिस में शामिल हुए खनाल ने दैलख, रोल्पा,जाजरकोट और बर्दिया,सुरखेत सहित एक दर्जन से अधिक जिलों में प्रशासनिक और सुरक्षा प्रबंधन में काम किया है।

रिपोर्ट रईस

Also Read संगम नगरी में विश्वस्तरीय नेत्र जांच उपलब्ध कराने के लिए खुला ASG EYE HOSPITAL

Recent News

Follow Us