
दीपाली की शादी में चाचा-भतीजे समेत एक साथ दिखा यादव परिवार
इटावा : सैफई में शिवपाल सिंह यादव ने वर ओर वधु को दिया आशीर्वाद,वही स्टेज पर सैफई में यादव परिवार दिखा एक,नेताजी के साथ शिवपाल सिंह अखिलेश मंच पर दिखे एक । सैफई में मुलायम परिवार में फिर सजा शाही पंडाल मुलायम सिंह यादव की नातिन दीपाली यादव की शादी में एक साथ इकट्ठा हुआ
इटावा : सैफई में शिवपाल सिंह यादव ने वर ओर वधु को दिया आशीर्वाद,वही स्टेज पर सैफई में यादव परिवार दिखा एक,नेताजी के साथ शिवपाल सिंह अखिलेश मंच पर दिखे एक ।
सैफई में मुलायम परिवार में फिर सजा शाही पंडाल मुलायम सिंह यादव की नातिन दीपाली यादव की शादी में एक साथ इकट्ठा हुआ मुलायम परिवार शादी कार्यक्रम में मुलायम रामगोपाल, शिवपाल,अखिलेश समेत पूरे यादव परिवार ने इकट्ठा होकर वर वधु को दिया आशीर्वाद, एटा के जसराना से आई है दीपाली के लिए बारात, जन्म से पैरों से दिव्यांग दीपाली पूर्व सांसद मैनपुरी तेजप्रताप यादव की बहन है।
रिपोर्ट : शिवम दुबे