
भैंस चराने गया युवक के नदी में डूबाने से मचा हड़कंप , तलाश जारी
बलरामपुर : जैसे-जैसे मानसून आ रहा है वैसे ही वैसे नदियां भी उफान पर हैं। लेकिन फिर भी लोग जान जोखिम में डालकर नदियों में जाते हैं जो उनके लिए हानिकारक साबित होता है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद के ललिया थाना क्षेत्र का है। जहां पर छोटी राप्ती नदी में एक युवक
बलरामपुर : जैसे-जैसे मानसून आ रहा है वैसे ही वैसे नदियां भी उफान पर हैं। लेकिन फिर भी लोग जान जोखिम में डालकर नदियों में जाते हैं जो उनके लिए हानिकारक साबित होता है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद के ललिया थाना क्षेत्र का है। जहां पर छोटी राप्ती नदी में एक युवक के लापता होने से हड़कंप मच गया।
आपको बता दें कि बलरामपुर के ललिया थाना क्षेत्र के खुथवा मजरे कैली गांव के निवासी सुरेश कुमार यादव(19बर्ष) राप्ती नदी में डूब गए जिससे वहां कब मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में प्रशासन सतर्क हुआ और गोताखोरों की मदद से डूबे युवक की छानबीन शुरू कर दी। लेकिन अभी भी नदी में डूबे व्यक्ति का कोई पता नहीं चल सका है फिलहाल प्रशासन उसे ढूंढने के प्रयास में लगा हुआ है।
आखिर कैसे नदी में डूबा युवक
बलरामपुर के ललिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खुदवा कैली में बीते दिन शुक्रवार को भैंस चराने घर से निकला युवक जब घर वापस नहीं आया तो घर वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की खोजबीन करने के बाद युवक तो नहीं मिला लेकिन भैंस नदी के उस पार चढ़ते हुए मिले तो युवक के परिजनों से घर ले आए लेकिन जब परिजनों ने सुरेश कुमार को ढूंढा लेकिन युवक का कोई अता पता ना चला। वही जब परिजनों द्वारा युवक को ढूंढा जा रहा था, तभी युवक की लाठी भगवानपुर पुल के पास नदी में बहते हुए मिली, जिसे वह भैंस चराने प्रतिदिन लेकर जाता था।
लाठी के नदी में मिलने से आशंका है कि युवक नदी में डूब गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस एवं गांव वालों की मदद से नदी में घुसकर खोजबीन की जा रही है परंतु अभी तक सुरेश का कोई पता नहीं चला। उप निरीक्षक बिंदेश्वरी प्रसाद यादव चौकी प्रभारी मथुरा बाजार थाना ललिया जनपद बलरामपुर में टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं और युवक को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं।
रिपोर्ट : अनिल कुमार गुप्ता