जमीनी विवाद को लेकर भाई ने की भाई की हत्या

जमीनी विवाद को लेकर भाई ने की भाई की हत्या

प्रतापगढ :- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में दो पक्षों में जमीन के विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अमेठी के थाना क्षेत्र संग्रामपुर निवासी दो सगे भाइयों राम शरण गुप्ता (40) और राम खेलावन के बीच जमीन के बटवारे को

प्रतापगढ :- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में दो पक्षों में जमीन के विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अमेठी के थाना क्षेत्र संग्रामपुर निवासी दो सगे भाइयों राम शरण गुप्ता (40) और राम खेलावन के बीच जमीन के बटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर आज लगभग 12.30 बजे दिन में द्वितीय पक्ष के राम खेलावन व उसके सहयोगियों द्वारा राम शरण गुप्ता उपरोक्त के ऊपर तलवार/चाकू से हमला कर दिया गया जिसमें राम शरण गुप्ता गम्भीर रूप से घायल हो गये।

घायल को अमेठी पुलिस द्वारा उपचार के लिये सीएचसी संग्रामपुर ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हे मृत घोषित कर दिया गया। जिस स्थान पर विवाद हुआ था वह खेत जनपद प्रतापगढ़ के थाना क्षेत्र अंतू के ग्राम धरौली में पड़ता है। इस संबंध में पीड़ित पक्ष से तहरीर प्राप्त कर थाना अंतू पर अभियोग पंजीकरण व अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

Recent News

Follow Us