पतंगे के मंझे में फंसी गर्दन , युवक की दर्दनाक मौत

पतंगे के मंझे में फंसी गर्दन , युवक की दर्दनाक मौत

बहराइच : प्रतिबंध चीजों जब खुलेआम मार्केट में बिकती हैं और यही प्रतिबंधित चीजें बहुत से लोगों के लिए अनजाने में घातक साबित हो जाती हैं। सभी शहरों ,कस्बों , गांव में अधिकतर शाम होते ही आसमान रंगबिरंगा हो जाता है आसमान में उड़ रही पतंगे बहुत ही मनमोहक होती हैं। लेकिन यही पतंगे कभी

बहराइच : प्रतिबंध चीजों जब खुलेआम मार्केट में बिकती हैं और यही प्रतिबंधित चीजें बहुत से लोगों के लिए अनजाने में घातक साबित हो जाती हैं। सभी शहरों ,कस्बों , गांव में अधिकतर शाम होते ही आसमान रंगबिरंगा हो जाता है आसमान में उड़ रही पतंगे बहुत ही मनमोहक होती हैं। लेकिन यही पतंगे कभी किसी के मौत का कारण भी बन जाती हैं। क्योंकि प्रतिबंधित चाइनीस धागा जो पूर्णता प्रतिबंधित है लेकिन वह अभी भी मार्केट में खुलेआम बिकता है जो कई लोगों के लिए घातक साबित हो जाता है।

ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद का है जहां पर चाइनीज मंझे ने एक और जिंदगी खत्म कर दी। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि बहराइच जनपद के भगतापुर गांव से बहराइच जा रहे परिगेश यादव उर्फ दीपक (24 बर्ष) महानंदा नाला के पास चाइनीज मंझे के संपर्क में आने से दुर्घटना का शिकार हो गया। युवक की मंझे में गर्दन फंसकर कट गई जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिससे आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि यह घटना बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है।

प्रतिबंधित मंझे पर आखिर क्यों नहीं लग पा रही रोक

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

जब पतंग का चाइनीज मंझा जोकि दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रतिबंधित किया गया था। फिर भी वह धड़ल्ले से मार्केट में बिक रहा है आखिर क्यों प्रतिबंधित मंजिल पर रोक नहीं लग पा रही है। और यह आराम से कैसे मार्केट में बिक रहा है यह सबसे बड़ा सवाल है कि प्रतिबंधित चीज मार्केट में आखिर आ कहां से रही है।

प्रतिबंधित मंजे के संपर्क में आने से बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र के रहने वाले दीपक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा रिसिया थानाक्षेत्र अन्तर्गत महम्मदा रेलवे क्रॉसिंग स्थित ओवर ब्रिज पर हुआ हादसा।

घटना की सूचना मिलते ही थाना रिसिया थानाध्यक्ष हेमन्त कुमार गौड़ एसआई अजय तिवारी टीम के साथ तत्काल मौके पहुँचकर शव को कब्ज़े में लेकर पीएम के लिए भेजा दीया और वैधानिक कार्रवाई में लग गई। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि प्रशासन प्रतिबंधित मंजिल पर आखिर कब लगाम लगा पाएगा।

रिपोर्ट :- रईस

Recent News

Follow Us