दबंगों का सितम  और पुलिस का कहर जाएं तो जाएं कहां साहब

दबंगों का सितम  और पुलिस का कहर जाएं तो जाएं कहां साहब

संभल : उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में एक बार फिर मित्र पुलिस की मित्रता पर सवाल खड़े हुए हैं। मामला संभल के थाना रजपुरा पुलिस का है। एक बुजुर्ग ने पुलिस पर संगीन आरोप लगाए हैं जिससे संभल की मित्र पुलिस पर एक बार फिर सवाल खड़े हुए हैं। फरियाद लेकर गया बुजुर्ग तो

संभल : उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में एक बार फिर मित्र पुलिस की मित्रता पर सवाल खड़े हुए हैं। मामला संभल के थाना रजपुरा पुलिस का है। एक बुजुर्ग ने पुलिस पर संगीन आरोप लगाए हैं जिससे संभल की मित्र पुलिस पर एक बार फिर सवाल खड़े हुए हैं।

फरियाद लेकर गया बुजुर्ग तो पुलिस ने कर दी पिटाई

संभल जनपद के थाना रजपुरा के अंतर्गत चौकी जीजोड़ा का है। जहां खाकी का कहर एक बार फिर एक बुजुर्ग पर टूट पड़ा। मित्र पुलिस ने एक फरियादी बुजुर्ग को ही पीट दिया। आपको बता दें कि पीड़ित अपनी फरियाद लेकर पुलिस से मदद मांगने गया था। बुजुर्ग परिवार के ही कुछ दबंगों के कहर से परेशान हो चुका था तब वह अपनी फरियाद लेकर जब चौकी पहुंचा तो शायद उसी उम्मीद थी कि उसकी मदद की जाएगी। लेकिन उसकी प्रशासन द्वारा मदद तो नहीं की गई ऊपर से उसी के ऊपर पुलिस ने मारपीट की और कार्रवाई भी कर दी।

Also Read मुग़ल-इ-आज़म जमाने की फटफटिया से फर्राटे भरते जनाब , कौन करेगा इन पर कार्रवाई

पीड़ित बुजुर्ग ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे परिवार के दबंगों ने ही मेरी दीवार के बराबर में गहरा गड्ढा खोदकर ट्यूबेल द्वारा पानी भर दिया पानी भर जाने से मेरी दीवार गिर गई, जब मैं पुलिस चौकी गया तो पुलिस ने मुझसे ₹5000 की मांग की मेरी मजबूरी के कारण मैं पुलिस को 5000 रुपए रिश्वत के नहीं दे पाया। तो मुझको पकड़कर पुलिस चौकी के अंदर ले जाकर पीटने लगे। और उल्टा ही मेरा ही 151 में चालान कर दिया। पीड़ित ने संभल एस पी को प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। अब देखना यह होगा कि पीड़ित को न्याय मिलेगा या फिर दबंगों के ऐसे ही हौसले बुलंद रहेंगे।

रिपोर्ट : सीताराम कुशवाहा

Recent News

Follow Us