
बहन को प्रेमी के साथ जाना पड़ा महंगा , भाई ने बीच आंगन में उतारा मौत के घाट
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक हॉरर किलिंग की घटना सामने आई है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के अंतर्गत छुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक भाई ने अपनी बहन को गोली मार दी जिससे
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक हॉरर किलिंग की घटना सामने आई है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के अंतर्गत छुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक भाई ने अपनी बहन को गोली मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आपको बता देंगे भाई बहन के प्यार से खफा था इसके चलते उसने बहन को मौत के घाट उतार दिया।
प्रेमी के साथ चली गई थी बहन
मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि मृत का नाबालिक कालंजरी गांव के रहने वाले एक युवक से प्रेम करती थी बीते 13 जून को है अपनी प्रेमी के संग चली गई जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने थाने में दर्ज करवाई तो मथुरा पुलिस ने युवती को बरामद कर 14 जून को परिजनों को सौंप दिया। 14 जून को परिजन उसे लेकर घर आए। बहन के घर से चले जाने से भाई खफा था उसने बहन से कहा भी था कि तुम्हारी वजह से घर की इज्जत चली गई है तू अब जिंदा नहीं रह पाएगी बीते रात बहन जब सोने जा रही थी तो भाई ने उसके गले से सटाकर गोली मार दी और घर से फरार हो गया घटना के होते ही घर समेत आस पड़ोस में हड़कंप मच गया घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में लग गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और वैधानिक कार्रवाई करने में लगी है।