
डकैत गैंग का मददगार चढ़ा पुलिस के हत्थे
चित्रकूट : मारकुण्डी पुलिस को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है। डकैतों को रसद सामग्री देने जा रहे डकैतों का पुराने मददगार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल के कुशल निर्देशन में छेरिहा बुजुर्ग के बालचुआं जंगल में एडी
चित्रकूट : मारकुण्डी पुलिस को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है। डकैतों को रसद सामग्री देने जा रहे डकैतों का पुराने मददगार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल के कुशल निर्देशन में छेरिहा बुजुर्ग के बालचुआं जंगल में एडी टीम प्रभारी शिव प्रसाद रावत और उनकी टीम उपनिरीक्षक सूबेदार बिंद ,उप निरीक्षक शेषमणि त्रिपाठी प्रभारी चौकी ददरी माफी आरक्षी मनोज कुमार, आरक्षित संदीप कुमारविश्वकर्मा गाड़ा बंदी लगाकर घंटों उक्त व्यक्ति का इंतजार करते रहे लगभग दोपहर 3:00 बजे तभी एक संदेहास्पद व्यक्ति जंगल से रसद सामग्री लेकर निकल रहा था।पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम राम प्रसाद मवैया उम्र 45 वर्ष निवासी ददरी माफी चौहान कॉलोनी थाना मारकुण्डी बताया है और उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि यह रसद सामग्री डकैत गौरी यादव के लिए लेकर जा रहा था।
जब पुलिस द्वारा और भी छानबीन की गई तो पता चला कि उक्त व्यक्ति का भाई भी डकैत ठोकिया गैंग का हार्डकोर मेंबर था। जो पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारा गया था। वही उक्त व्यक्ति का तीसरा भाई भी रागिया गैंग में शामिल था। जो गैंगवार में मारा गया था। लगातार हो रही पुलिसिया कार्यवाही से इस बीच कई डकैतों के मददगार पुलिस के हत्थे चढ़े हैं ।
रिपोंट : शेषमणि गुप्ता