जमीनी विवाद में बवाल , घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत

जमीनी विवाद में बवाल , घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत

उन्नाव : उन्नाव जनपद में बेखौफ दबंगई की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। देखने से नहीं लगता कि जनपद में किसी को प्रशासन का या कानूनी कार्रवाई का भी डर है। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुहिद्दीनपुर में बीते दिन गुरुवार को जमीनी

उन्नाव : उन्नाव जनपद में बेखौफ दबंगई की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। देखने से नहीं लगता कि जनपद में किसी को प्रशासन का या कानूनी कार्रवाई का भी डर है। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुहिद्दीनपुर में बीते दिन गुरुवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्ष में विवाद इतना हो गया है कि लाठी-डंडे एवं कुल्हाड़ी से झगड़ा होने लगा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया और घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। वही घायल व्यक्ति की हालत नाजुक थी जिसकी आज दिन शुक्रवार को उपचार के दौरान मौत हो गई।

उपचार के दौरान मृत्यु होने के बाद घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और वैधानिक कार्रवाई में जुट गई। वहीं सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि अभी तक कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है। अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।

Also Read यातायात माह में ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से ASG EYE HOSPITALS की टीम ने किया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

Recent News

Follow Us