
हत्या की घटना का सफल अनावरण , पिता व भाई ने ही की थी सुखसागर की हत्या
लखीमपुर-खीरी। गत सोमवार को थाना पलिया पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रान्तर्गत गजरौरा जंगल के पास सुहेली नदी में एक अज्ञात शव पड़ा है। सूचना पर थाना पलिया पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम परीक्षण हेतु भेजा गया। जांच में शव कि शिनाख्त सुखसागर पुत्र धर्मपाल निवासी दरेरी थाना पलिया जनपद
लखीमपुर-खीरी। गत सोमवार को थाना पलिया पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रान्तर्गत गजरौरा जंगल के पास सुहेली नदी में एक अज्ञात शव पड़ा है। सूचना पर थाना पलिया पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम परीक्षण हेतु भेजा गया। जांच में शव कि शिनाख्त सुखसागर पुत्र धर्मपाल निवासी दरेरी थाना पलिया जनपद खीरी के रुप में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मेंसुखसागर मृत्यु गला घोटने से होने की बात सामने आई जिसके आधार पर थाना पलिया पर मु0अ0सं0 247/21 धारा 201/302 भादवि पुलिस द्वारा पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान सुरागरसी मोबाइल सर्विलांस द्वारा हत्या में मृतक के पिता धर्मपाल, छोटे भाई सोनू व उसके साले शेषमणि की संलिप्तता प्रकाश में आई, जिसके आधार पर बुधवार को उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को पलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा उनसे पूछताछ में घटना के जो कारण सामने आया वह इस प्रकार है।
घटना का कारण सुखसागर द्वारा अपने पिता धर्मपाल से सम्पत्ति में हिस्सा मांगना था, जबकि मृतक सुखसागर के गलत चाल-चलन के कारण उसके पिता ने उसे अपनी सम्पत्ति से आठ वर्ष पूर्व ही बेदखल कर दिया था जिसको लेकर मृतक सुखसागर की अपने छोटे भाई सोनू व पिता धर्मपाल से आए दिन लड़ाई-झगड़े होते रहते थे। बीते 14 जून को लड़ाई-झगड़ा बहुत बढ गया इसी दौरान छोटे भाई सोनू व उसके साले शेषमणि द्वारा रस्सी से गला घोटकर सुखसागर की हत्या कर दी गई और गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों द्वारा शव को ट्रेक्टर ट्राली से गजरौरा के पास सुहेली नदी में फेक दिया गया था। घटना में गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों का नाम व पता इस प्रकार है।
धर्मपाल पुत्र पूर्णमासी निवासी दरेरी थाना पलिया जनपद खीरी। छोटा भाई सोनू पुत्र धर्मपाल निवासी दरेरी थाना पलिया जनपद खीरी।एवं घटना में शामिल तीसरा व्यक्ति शेषमणि पुत्र संजीव निवासी कमलापुरी थाना सम्पूर्णानगर जनपद खीरी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त रस्सी एवं ट्रैक्टर ट्राली को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
रिपोर्ट – गोविंद कुमार