
ट्रेन के चपेट मे आने से भालू की मौत
मानिकपुर : चित्रकूट मुम्बई हावड़ा रेल मार्ग के सतना मानिकपुर रेल खण्ड के मारकु०डी टिकरिया के बीच ट्रेन से टकराकर भालू की मौत सूचना पर वन विभाग व सेच्युरी विभाग की टीम मौके पर पहुच जांच मे जुटी । गुरुवार को सुबह पांच बजे रेलवे ट्रैक मे लगे कर्मचारी ने रेलवे के पीडब्लूआई मानिकपुर प्रभात
मानिकपुर : चित्रकूट मुम्बई हावड़ा रेल मार्ग के सतना मानिकपुर रेल खण्ड के मारकु०डी टिकरिया के बीच ट्रेन से टकराकर भालू की मौत सूचना पर वन विभाग व सेच्युरी विभाग की टीम मौके पर पहुच जांच मे जुटी । गुरुवार को सुबह पांच बजे रेलवे ट्रैक मे लगे कर्मचारी ने रेलवे के पीडब्लूआई मानिकपुर प्रभात कुमार जबलपुर मण्डल को जानकारी दी तत्काल सेच्युरी विभाग व वन विभाग को जानकारी मिलते ही वन विभाग के मारकु०डी रेजर रमेश कुमार यादव , सेच्युरी विभाग के रेजर रवि कुमार द्विवेदी अपने कर्मचारीओ के साथ मौके पर पहुच मृतक शव को को मारकुण्डी कार्यालय लाया गया । रेजर रवि कुमार ने बताया कि रेल मार्ग के मारकु०डी टिकारियां के 1235 रेलवे टैक मे रात्र को भालू की ट्रेन से टकरा कर मौत हुई है ।
भालू की तीन सदस्यीय डाक्टरो टीम के साथ ट्रेन के चपेट मे आए भालू का पोस्टमार्टम डा गौरव कुमार , दिलीप कुमार के नेतृत्व मे पोस्ट मार्टम क़िया गया । पोस्ट मार्टम के बाद मृतक भालू का दाह सस्कार किया गया ।
रिपोर्ट : शैलेश मणि गुप्ता