
घूमने आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत
मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि मथुरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिससे आस-पास हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि मृतक युवक मध्य प्रदेश के
मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि मथुरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिससे आस-पास हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि मृतक युवक मध्य प्रदेश के ग्वालियर से मथुरा घूमने के लिए आया था। तभी अज्ञात कारणों के चलते व्यक्ति को गोली लग गई जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं गहनता से मामले की जांच में लग गई। फिलहाल खबर लिखे जाने तक या पुष्टि नहीं हो सकी थी कि युवक को आखिर गोली कैसे लगी सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि युवक की गोली लगने से मौत हुई है। घटना मथुरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत धोली प्याऊ चौकी क्षेत्र की है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी हुई है।
इस घटना पर पुलिस का कहना है कि इस सम्बन्ध में कोतवाली पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर विधिक/ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट : राहुल ठाकुर