
देखिए : कैसे रुका सरकारी जमीन पर हो रहा अवैध निर्माण
आपको बता दें कि फर्जी तरीके से हुये पट्टों के आधार पर नापतोल की जा रही थी । भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा । जहां भाकियू अराजनैतिक असली के बिरोध के बाद प्रशासनिक अमला बैकपुट पर आया और अवैध निर्माण के लिये रुकवाया । मामला थाना धनारी क्षेत्र के कस्बा बस
आपको बता दें कि फर्जी तरीके से हुये पट्टों के आधार पर नापतोल की जा रही थी । भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा । जहां भाकियू अराजनैतिक असली के बिरोध के बाद प्रशासनिक अमला बैकपुट पर आया और अवैध निर्माण के लिये रुकवाया ।
मामला थाना धनारी क्षेत्र के कस्बा बस स्टैंड धनारी का है जहां पर कुछ भू माफियाओ के द्वारा फर्जी तरीके से जमीनों के अवैध बैनामें व पट्टे कराए गए हैं । इन पट्टों के आधार पर जिलास्तरीय अधिकारियों के द्वारा नापतोल का आदेश जारी किया गया था । चकबंदी अधिकारी मौके पर नापतोल के लिये जा पह़ुचे । पूर्ण रुप से अवैध तरीके से हो रहे इस अवैध कब्जे को लेकर भाकियू अराजनैतिक असली के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव व राष्ट्रीय प्रमुख सचिव ऋषिपाल सिंह यादव जिलाधिकारी संभल से मिले । परन्तु भूमाफियाओं के हौसलों के चलते साप्ताहिक बाजार में नापतोल शुरु हो गई । जिसकी सूचना प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश यादव को मिली तो पूरे दल बल के साथ वह धनारी पर जा पहुंचे जहां उन्होंने इस नापतोल का विरोध किया । मौके पर मौजूद अधिकारी नापतोल व निर्माण कार्य की कोई भी अनुमति नहीं दिखा पाये जिसको लेकर भाकियू अराजनैतिक असली आक्रोशित हो गई । लगतार कस्बा बस स्टैड पर बेशकीमती जमीन को लेकर भूमाफिया सक्रिय है ।
इससे पहले भी भूमाफिया पशुचिकित्सालय व स्कूल की जमीन पर भी अवैध कब्जे का प्रयास कर चुके हैं । बुधवार को भाकियू अराजनैतिक असली के बिरोध के बाद प्रशासन ने निर्माण कार्य रुकवा दिया । इस मौके पर राजपाल सिंह ,चन्द्र प्रकाश यादव ,ऋषिपालसिंह यादव ,मोरध्वज यादव ,निजाम ठेकेदार ,जाकिर हुसैन ,राकेश कुमार ,आदि पदाधिकारी मौजूद रहे ।
रिपोर्ट : सीताराम कुशवाहा