रेलवे ट्रैक किनारे मिला युवक का शव , जाँच में जुटी पुलिस

रेलवे ट्रैक किनारे मिला युवक का शव , जाँच में जुटी पुलिस

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के सरायइनायत क्षेत्र में बुधवार की सुबह प्रयागराज-वाराणसी रूट पर रामनाथपुर रेलवे स्टेशन के निकट युवक का शव मिला।पुलिस सूत्रों ने बताया कि सरायइनायत थाना क्षेत्र के सुदनीपुर कला गांव के निकट रेलवे ट्रैक के बगल में लोगों ने सुबह शव पड़ा देखा। सूचना जीआरपी के साथ पुलिस भी

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के सरायइनायत क्षेत्र में बुधवार की सुबह प्रयागराज-वाराणसी रूट पर रामनाथपुर रेलवे स्‍टेशन के निकट युवक का शव मिला।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सरायइनायत थाना क्षेत्र के सुदनीपुर कला गांव के निकट रेलवे ट्रैक के बगल में लोगों ने सुबह शव पड़ा देखा। सूचना जीआरपी के साथ पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने स्थाीय लोगों से युवक की शिनाख्‍त कराई। उन्होने बताया कि लोगों ने सरायइनायत थाना क्षेत्र के फतुहां निवासी हीरालाल के पुत्र सुनील (26) कुमार के रूप में मृतक की शिनाख्त किया।

उन्होने आशंका व्यक्त किया कि सुनील रात में ट्रैक किनारेे जाते समय किसी समय ट्रेन की चपेट में आ गया होगा जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। परिजनों ने इसे दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या करार दिया है। परिजनो का कहना है कि सुनील की शादी 13 जून को हुई थी। मंगलवार की रात सुनील पिता से कुछ पैसे लेकर हनुमानगंज बाजार जाने के लिए घर से कहकर निकला था। देर रात तक उसके घर नहीं लौटने पर परिजन चिंतित हो उसकी तलाश कर रहे थे।
इस सिलिसले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

वार्ता

Also Read संगम नगरी में विश्वस्तरीय नेत्र जांच उपलब्ध कराने के लिए खुला ASG EYE HOSPITAL

Recent News

Follow Us