
शहनाई बजने से पहले ही दूल्हे की गोली लगने से मौत , पसरा मातम
फ़िरोज़ाबाद : फ़िरोज़ाबाद में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह आढ़तिये को मारी गोली,इस घटना से क्षेत्र में फैली सनसनी,स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल आढ़तिये को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरा मामला थाना सिरसागंज क्षेत्र के नवीन मंडी के पास का है जहां रविवार की
फ़िरोज़ाबाद : फ़िरोज़ाबाद में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह आढ़तिये को मारी गोली,इस घटना से क्षेत्र में फैली सनसनी,स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल आढ़तिये को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पूरा मामला थाना सिरसागंज क्षेत्र के नवीन मंडी के पास का है जहां रविवार की सुबह अपनी बाइक से नवीन मंडी स्थित आढ़त पर जा रहे अरांव रोड निवासी आढ़तिये पवन को बाइक सवार अज्ञात दो बदमाशों ने गोली मार दी। जिसके बाद बाइक सवार आढ़तिया पवन बहीं पर गिर पड़ा।मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई, सूचना पर 112 पुलिस और युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और आनन-फानन में गंभीर घायल पवन को उपचार के लिए फिरोजाबाद जिला अस्पताल ले गए जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।आढ़त पवन की मृत्यु की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक युवक पवन के परिजनों ने बताया कि आज पवन का लग्नोत्सव था घर में शादी की तैयारियां चल रही थी वही पवन की मौत की खबर से पूरे घर में कोहराम मच गया। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
रिपोर्ट-सिद्धार्थ तिवारी