
आम के बाग में मिला युवक का शव , जांच में जुटी पुलिस
सीतापुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद के लहरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उस वक्त हड़कंप मच गया जब आम के बाग की रखवाली कर रहे युवक का शव मिलने की सूचना उसके परिजनों को मिली। परिवार बालों को जैसे ही खबर मिली तो घर में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके
सीतापुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद के लहरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उस वक्त हड़कंप मच गया जब आम के बाग की रखवाली कर रहे युवक का शव मिलने की सूचना उसके परिजनों को मिली। परिवार बालों को जैसे ही खबर मिली तो घर में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही आपको बता दें कि परिजनों ने युवक की आत्महत्या करने की आशंका जताई है। और पुलिस को तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की तत्परता से जांच कर रही है।
पुलिस का घटना के संबंध में कहना है कि 26.06.2021 को थाना लहरपुर क्षेत्रान्तर्गत युवक द्वारा स्वयं पर आत्मघाती फायर करके आत्महत्या करने के संबंध में मृतक के परिजन द्वारा लिखित तहरीर दी गयी है। जिसके आधार पर शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा चुका है। आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।