लघुशंका की कहकर गया युवक हुआ लापता,बीते दिनों पूर्व हुई थी शादी

लघुशंका की कहकर गया युवक हुआ लापता,बीते दिनों पूर्व हुई थी शादी

एट थाना क्षेत्र के ग्राम अमीटा निवासी श्याम बाबू पुत्र कालीचरण ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि उसका 20 बर्षीय पुत्र पुष्पेंद्र बीती 23 जून को सुबह के समय एट डॉक्टर को दिखाने अपने बहनोई के साथ गया हुआ था तभी पुष्पेंद्र लघुशंका की कहकर गया इसके बाद वह वापस

एट थाना क्षेत्र के ग्राम अमीटा निवासी श्याम बाबू पुत्र कालीचरण ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि उसका 20 बर्षीय पुत्र पुष्पेंद्र बीती 23 जून को सुबह के समय एट डॉक्टर को दिखाने अपने बहनोई के साथ गया हुआ था तभी पुष्पेंद्र लघुशंका की कहकर गया इसके बाद वह वापस नहीं आया परिजनों ने रिश्तेदारी में काफी खोजबीन की मगर पुष्पेंद्र का कोई अता पता नहीं चला पीड़ित श्याम बाबू ने पुलिस से गुमशुदगी दर्ज कर तलाश करने की मांग की है। बता दे कि युवक की शादी 17 जून को हुई थी।

Recent News

Follow Us