
लघुशंका की कहकर गया युवक हुआ लापता,बीते दिनों पूर्व हुई थी शादी
Updated By Newskranti
On
एट थाना क्षेत्र के ग्राम अमीटा निवासी श्याम बाबू पुत्र कालीचरण ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि उसका 20 बर्षीय पुत्र पुष्पेंद्र बीती 23 जून को सुबह के समय एट डॉक्टर को दिखाने अपने बहनोई के साथ गया हुआ था तभी पुष्पेंद्र लघुशंका की कहकर गया इसके बाद वह वापस
एट थाना क्षेत्र के ग्राम अमीटा निवासी श्याम बाबू पुत्र कालीचरण ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि उसका 20 बर्षीय पुत्र पुष्पेंद्र बीती 23 जून को सुबह के समय एट डॉक्टर को दिखाने अपने बहनोई के साथ गया हुआ था तभी पुष्पेंद्र लघुशंका की कहकर गया इसके बाद वह वापस नहीं आया परिजनों ने रिश्तेदारी में काफी खोजबीन की मगर पुष्पेंद्र का कोई अता पता नहीं चला पीड़ित श्याम बाबू ने पुलिस से गुमशुदगी दर्ज कर तलाश करने की मांग की है। बता दे कि युवक की शादी 17 जून को हुई थी।