जालौन : 109 साल की बुर्जुग महिला बनी वैक्सीन ब्रांड एंबेसडर

जालौन : 109 साल की बुर्जुग महिला बनी वैक्सीन ब्रांड एंबेसडर

उरई : उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने वाली 109 साल की वृद्ध महिला को प्रशासन ने वैक्सीन का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने शनिवार को बताया जिले की तहसील जालौन के गांव वीरपुरा की निवासी 109 वर्ष की वृद्ध महिला राम रामदुलैया ने

उरई : उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने वाली 109 साल की वृद्ध महिला को प्रशासन ने वैक्सीन का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने शनिवार को बताया जिले की तहसील जालौन के गांव वीरपुरा की निवासी 109 वर्ष की वृद्ध महिला राम रामदुलैया ने वैक्सीन लगवा कर एक मिसाइल कायम की है इसलिए उनको वैक्सीन का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया है। रामदुलैया ने न केवल खुद वैक्सीन ली बल्कि स्थानीय भाषा के लोगों को भी वैक्सीन के महत्व को समझाया। इस उम्र में रामदुलैया के आत्मबल और जिजीविषा को देखते हुए उन्हें वैक्सीन का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया है। ।

राम दुलैया कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ले चुकी है। यही नही, महिला ने कोरोना टीका लगने के बाद लोगो से टीका लगवाने की अपील की हैं। राम दुलैया कोरोना वैक्सीन लगवानी वाली जनपद की सबसे बुजुर्ग महिला है जोकि पहली खुराक लेने के बाद राम दुलैया ने बुंदेली भाषा में कही कि ‘टीकाकरण करने में नेकाउ दिक्कत नईया, जैसे हमने लगवाओं हतो वैसे ही तुमऊ सब जने लगवाओं, तबई जो कोरोना जे हेगो। राम दुलैया का ये जज्बा देख जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने उन्हें जनपद को कोरोना का ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया है, जब लोग जनपद की दादी से यह सुनेगे कि वैक्सीन कितनी सुरक्षित और जरूरी है तो वह निश्चित रूप से वो टीकाकरण के लिए आगे आयेंगे।

Also Read संगम नगरी में विश्वस्तरीय नेत्र जांच उपलब्ध कराने के लिए खुला ASG EYE HOSPITAL

रिपोर्ट : नवीन कुशवाहा

Recent News

Follow Us