अराजक तत्वों ने प्राचीन मंदिर में की तोड़फोड़, लोगों में आक्रोश

अराजक तत्वों ने प्राचीन मंदिर में की तोड़फोड़, लोगों में आक्रोश

हरदोई : माधौगंज थानाक्षेत्र के ग्राम अटवाअली मर्दानपुर गांव स्थित सती देवी मंदिर को शनिवार की रात अज्ञात उपद्रवियों नेक्षतिग्रस्त कर दिया वालबाउंड्री के साथ हवन कुण्ड को क्षतिग्रस्त कर उसमें शौंच करके फरार हो गए मन्दिर के पुजारी राजेश कुमार ने बताया कि वह सुबह 5 बजे मन्दिर पहुंचे तो हवन कुण्ड मन्दिर की

हरदोई : माधौगंज थानाक्षेत्र के ग्राम अटवाअली मर्दानपुर गांव स्थित सती देवी मंदिर को शनिवार की रात अज्ञात उपद्रवियों नेक्षतिग्रस्त कर दिया वालबाउंड्री के साथ हवन कुण्ड को क्षतिग्रस्त कर उसमें शौंच करके फरार हो गए मन्दिर के पुजारी राजेश कुमार ने बताया कि वह सुबह 5 बजे मन्दिर पहुंचे तो हवन कुण्ड  मन्दिर की जालियां क्षतिग्रस्त मिली पास में ही ब्रम्हदेव स्थान पर रखी मूर्तियां भी इधर-उधर पड़ी मिली। ग्राम प्रधान को सूचना देने के बाद चौकी कुरसठ में तहरीर देकर घटना की शिकायत की। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, चौकी इंचार्ज राजपाल ने घटना स्थल का जायजा लिया। घटना के विषय में गांव के लोगों से पूछताछ की। क्षेत्रीय लोगों के लिए आस्था का केंद्र है सती मंदिर मंदिर के पुजारी राजेश कुमार ने बताया कि गांव के संतोष कुमार सिंह व श्रीकृष्ण की दादी रामकुंवरि के पति आत्माराम का शव गोद में लेकर सती हो गईं थी। सती ने कुछ चावल हांथ से रगड़कर अग्नि प्रकट पति समेत दाह संस्कार कर लिया था।

तब से लोगों की आस्था बढ़ने लगी।मन्दिर परिसर में प्रतिवर्ष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वर्ष 1931 में सती के पौत्र रामविलास व श्रीकृष्ण ने सती मंदिर स्थापित कराया। तब से अब तक क्षेत्र सहित दूर-दूर तक के लोग यहां आकर अपनी भक्ति श्रद्धा प्रकट करते हैं इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि जांच चल रही है मंदिर तोड़ने वाले अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा।

रिपोर्ट : चंदगीराम मिश्रा

Also Read मुग़ल-इ-आज़म जमाने की फटफटिया से फर्राटे भरते जनाब , कौन करेगा इन पर कार्रवाई

Recent News

Follow Us