
परिवार के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाला टैक्सी ड्राइवर गिरफ्तार
मथुरा : मथुरा पुलिस अपराधियों की धरपकड़ अभियान में तेजी से लगी हुई है। पीते कुछ घंटों पूर्व मथुरा के बल्लभगढ़ से टैक्सी करा रहे परिवार की टैक्सी ड्राइवर ने सामान सहित उनका शस्त्र भी चोरी कर लिया था। जिसके संबंध में जब पुलिस को जानकारी हुई तो पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई
मथुरा : मथुरा पुलिस अपराधियों की धरपकड़ अभियान में तेजी से लगी हुई है। पीते कुछ घंटों पूर्व मथुरा के बल्लभगढ़ से टैक्सी करा रहे परिवार की टैक्सी ड्राइवर ने सामान सहित उनका शस्त्र भी चोरी कर लिया था। जिसके संबंध में जब पुलिस को जानकारी हुई तो पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई और कुछ ही घंटों में आरोपी टैक्सी ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पीड़ित ने घटना के सम्बन्ध में प्रमोद कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम घिलौआ थाना कोतवाली देहात एटा द्वारा थाना वृन्दावन पर अज्ञात पंजीकृत कराया गया ।पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए। शस्त्र चोरी कर लेकर भागने वाले टैक्सी ड्राईवर अभियुक्त भूषण मेहता पुत्र सुभाष मेहता निवासी भीमसेन कालोनी बल्लभगढ थाना सदर जिला फरीदाबाद को एक कारतूस बैल्ट 15 जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा एक शॉटगन 12 बोर के साथ थाना वृन्दावन छाता से पहले से गिरफ्तार किया गया ।
वृन्दावन पुलिस ने अभियुक्त को 12 घण्टे के अन्दर माल के साथ गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।
रिपोर्ट : राहुल ठाकुर