
इंडो नेपाल बॉर्डर पर आयोजित की गई नशा उन्मूलन गोष्ठी
रुपईडीहा(बहराइच)। इंडो नेपाल की सरहद पर नेपाल के गृह मंत्रालय के निर्देशन पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय नशा नियंत्रण दिवस के अवसर पर गोष्ठी आयोजित की गई इस गोष्ठी में दोनो देशों के सुरक्षा अधिकारियों ने एक दूसरे को सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सहायक जिला अधिकारी बांके शंकर विष्ट ने कहा कि
रुपईडीहा(बहराइच)। इंडो नेपाल की सरहद पर नेपाल के गृह मंत्रालय के निर्देशन पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय नशा नियंत्रण दिवस के अवसर पर गोष्ठी आयोजित की गई इस गोष्ठी में दोनो देशों के सुरक्षा अधिकारियों ने एक दूसरे को सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सहायक जिला अधिकारी बांके शंकर विष्ट ने कहा कि नशा जन्य वस्तु के सेवन से आज की युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद हो रहा है। इसके सेवन से विद्यार्थी युवा पीढ़ी अनेक अपराधों में लिप्त होते जा रहे हैं। जिसका असर माता पिता सहित समस्त परिवार पर हो रहा है । गोष्ठी के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बांके ओम बहादुर राना ने कहा है कि ड्रग्स समाज के लिए बहुत बड़ा अभिशाप है।
जो युवाओं को बर्बाद कर रहा है ।इसे नियंत्रण करने के लिए बांके जनपद में 81 समितियां बनाई गए हैं। जो गांव में नशा करने वाले युवक युवतियों की पहचान कर पुलिस के सहयोग से नशा उन्मूलन केंद्र तक पहुंचाने में सहयोग प्रदान कर रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भारत से स्मैक,नशीली दवा व नेपाल से भारत चरस,गांजा,भांग,नेपाली सौंफी की भी तस्करी हो रही है। इसलिए हम लोगों के संयुक्त प्रयास से दोनों सीमा की तरफ से होने वाले नशा संबंधी अपराध पर नियंत्रण पाया जा सकता है । इस कार्यक्रम में जिला मादक वस्तु एवं अपराध नियंत्रण पुलिस अधिकारी प्रकाश केसी ,परिवर्तन समूह की इंदु रावल, 42 वीं बटालियन एसएसबी के सहायक सेनानायक सुकुमार देववर्मन रुपईडीहा कोतवाल अशोक कुमार सिंह, नेपाल आर्मी पुलिस के एसपी अशोक बम आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रईस