भारत एवं नेपाल प्रशासन के बीच सीमा की गैरगतिविधियों को लेकर हुई अहम बैठक

भारत एवं नेपाल प्रशासन के बीच सीमा की गैरगतिविधियों को लेकर हुई अहम बैठक

लखीमपुर-खीरी।पलिया कलाँ भारत नेपाल की सीमा पर लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच दोनों देशों के मध्य शुक्रवार को ए समवाय शारदापुरी के सीमा चौकी टिल्ला नंबर 4 के कार्यक्षेत्र में सीमा स्तंभ संख्या 38 (778 / पर समन्वय बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें दोनों देशों भारत तथा नेपाल की तरफ से लगभग

लखीमपुर-खीरी।पलिया कलाँ भारत नेपाल की सीमा पर लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच दोनों देशों के मध्य शुक्रवार को ए समवाय शारदापुरी के सीमा चौकी टिल्ला नंबर 4 के कार्यक्षेत्र में सीमा स्तंभ संख्या 38 (778 / पर समन्वय बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें दोनों देशों भारत तथा नेपाल की तरफ से लगभग एक दर्जन जिम्मेदार पदाधिकारी मौजूद रहे। जिसमें भारत की तरफ से पुलकित खरे जिला अधिकारी पीलीभीत किरीट राठौर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत सुनील सिंह रावत कार्यवाहक कमांडेंट 49 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत
एवं अन्य अधिकारी । वहीं नेपाल की तरफ से
राम कुमार महतो मुख्य जिलाधिकारी कंचनपुर नेपाल
उमा प्रसाद चतुर्वेदी एसपी नेपाल पुलिस, वीरेंद्र अय्यर एसपी एपीएफ नेपाल, एवं अन्य अधिकारी दोनों देशों की अहम बैठक को लेकर अनेक
बिंदुओं पर चर्चा किया गया। हुलाकी राजमार्ग के विवादित क्षेत्र के निर्माण के संबंध में । सीमा पर हो रहे अपराधिक गतिविधियों के संदर्भ में । नेपाली मीडिया द्वारा नेगेटिव रिपोर्टिंग के संदर्भ में ।
सीमा पर हो रही मादक पदार्थों की तस्करी के संबंध में ।नो मैंस लैंड के नजदीक किसानों द्वारा की जा रही अवैध खेती के संबंध में ।

संयुक्त सीमा सर्वेक्षण तथा सीमा स्तंभ चिन्हित करने के संबंध में। बता दें सीमा पर नेपाली नागरिकों द्वारा लगातार गैरगतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। नेपाल के नागरिक खुद अपने यहाँ के प्रशासन की बातों को भी मान रहे हैं। नेपाली नागरिक लगातार नो मेंस लैंड से लेकर भारतीय सीमा में गैर गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं । जो कि दोनों देशों के लिए किसी भी दशा में हितकर नहीं होगा ।भारत के मित्र राष्ट्र के नागरिकों के इस रवैये का दूरगामी परिणाम हो सकता है ।अतः दोनों देशों के जिम्मेदारों को सीमा की वर्तमान परिस्थितियों को गम्भीरता से लेते हुए उचित समाधान करना चाहिए। ताकि सीमा पर शांति बनी एवं भाईचारा पूर्व की भाँति बनी रहे।

रिपोर्ट-गोविंद कुमार

Recent News

Follow Us