
पाँच दिन पूर्व दलित बच्ची की निर्मम हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश
लखीमपुर-खीरी। चन्द दिनों पूर्व हुई बच्ची के साथ हैवानियत के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को जेल भेज दिया है बताते चलें 20 जून को कोतवाली पसगवां क्षेत्र के नयागांव जाट में एक 8 वर्षीय बच्ची की रेप कर हत्या कर दी गई थी। बच्ची अपनी दादी के
लखीमपुर-खीरी। चन्द दिनों पूर्व हुई बच्ची के साथ हैवानियत के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को जेल भेज दिया है बताते चलें 20 जून को कोतवाली पसगवां क्षेत्र के नयागांव जाट में एक 8 वर्षीय बच्ची की रेप कर हत्या कर दी गई थी। बच्ची अपनी दादी के साथ बकरी चराने गई थी जिसका शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला था जिसको लेकर एसपी खीरी विजय ढुल ने क्राइम ब्रांच सहित 5 टीमें सीओ मोहम्मदी की अगुवाई में लगाई गई थी ।
जल्द ही पुलिस आरोपी तक पहुंचने का प्रयास शुरू कर दिया और पुलिस के हाथ हत्यारे की गिरेबान तक पहुंच गए शुक्रवार पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी नरेंद्र पुत्र राजाराम निवासी नयागांव जाट कोतवाली पसगवां को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है बताते चलें कि इस क्षेत्र में यह चौथी घटना घटित हुई है। इससे पहले भी एक बच्ची की रेप के बाद हत्या मूड़िया चूड़ामणि में कर दी गई थी जिसका खुलासा पुलिस आज तक नहीं कर पाई है। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ धारा 302, 504 एवं धारा 60 आबकारी 110जी धारा 302/376ए बी पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। खीरी एसपी विजय ढुल ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची की हत्या का खुलासा करने के लिये क्राइम ब्रांच व सर्विलांस सहित पांच टीमों को लगाया था। घटना का सफल अनावरण करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है वहीं एसपी खीरी ने पुलिसकर्मियों को 25 हजार रुपये का नगद इनाम देकर पुरस्कृत किया है।
रिपोर्ट-गोविंद कुमार