लापरवाही:हाईटेंशन लाईन की चपेट में आने से अधेड़ हुआ लहूलुहान

लापरवाही:हाईटेंशन लाईन की चपेट में आने से अधेड़ हुआ लहूलुहान

जालौन :- शौच क्रिया के लिए गए अधेड़ विधुत हाई टेंशन लाइन की चपेट में जाने हुआ गम्भीर रूप से घायल। मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औरेखी का है। बताया जा रहा है कि अधेड़ शौच क्रिया के लिए गया हुआ था तभी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ जाने बुरी तरह झुलस

जालौन :- शौच क्रिया के लिए गए अधेड़ विधुत हाई टेंशन लाइन की चपेट में जाने हुआ गम्भीर रूप से घायल। मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औरेखी का है। बताया जा रहा है कि अधेड़ शौच क्रिया के लिए गया हुआ था तभी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ जाने बुरी तरह झुलस गया। करेंट लगने के करीब आधा घंटा तक तड़पता रहा अधेड़।

आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से घायल अधेड़ को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर अवस्था को देखते हुए रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि विधुत विभाग की लापरवाही से यह हादसा हुआ है ग्रामीणों ने झूलते तारो की शिकायत भी की थी मगर विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई। शायद विधुत विभाग बड़ी घटना का इंतजार कर रहा था। इस घटना से ग्रामीणों में विधुत विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है।

  • रिपोर्ट : नवीन कुशवाहा

Recent News

Follow Us