
किशोरी को छत से फेकने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मथुरा : बीते कुछ दिन पूर्व मथुरा में एक दर्दनाक वारदात सामने आई थी। जिससे जिला प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया था। साथी साथ जनपद में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए थे। आपको बता दें कि मथुरा के छाता पुलिस ने घर की छत से किशोरी को फेंकने वाले युवक को
मथुरा : बीते कुछ दिन पूर्व मथुरा में एक दर्दनाक वारदात सामने आई थी। जिससे जिला प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया था। साथी साथ जनपद में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए थे। आपको बता दें कि मथुरा के छाता पुलिस ने घर की छत से किशोरी को फेंकने वाले युवक को बीती देर रात गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि 21 जून की रात को छाता में स्थित एक घर में घुसकर आरोपी द्वारा एक किशोरी को जान से मारने की नियत से छत से फेक दिया था, किशोरी के परिजनों ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करवाया था, उसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था, पिछले 4 दिनों से घटना के बाद यही युवक फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवक से पूछताछ कर वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
एसपी देहात श्रीचंद के निर्देशन में थाना छाता पुलिस ने गुरुवार की रात को सूचना पर पिछले 4 दिनों से फरार चल रहे कौशल पुत्र हरेंद्र को हाईवे स्थित आरपीएल होटल से गिरफ्तार कर लिया गया है, इस पर जान से मारने,लूट,मारपीट,जान से मारने की धमकी देने के आरोप में छाता थाने में एफआईआर दर्ज है। थाना प्रभारी रवि त्यागी ने बताया कि छत से किशोरी को जान से मारने की नीयत से फेंकने वाले युवक कौशल गौतम को गिरफ्तार कर क़ानूनी कार्यवाही कर उसे जेल भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट : राहुल ठाकुर