प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारने के बाद खुद को भी मारी गोली , 11 साल से करते थे एक दूजे को प्यार

प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारने के बाद खुद को भी मारी गोली , 11 साल से करते थे एक दूजे को प्यार

सम्भल : कहा जाता है कि प्यार जब होता है तो कुछ सही और गलत नहीं दिखता लेकिन जब जिस शख्स से प्यार होता है वह खुद से दूर जाता है तो उस सबसे ज्यादा दुख होता है। उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां 11 सालों से

सम्भल : कहा जाता है कि प्यार जब होता है तो कुछ सही और गलत नहीं दिखता लेकिन जब जिस शख्स से प्यार होता है वह खुद से दूर जाता है तो उस सबसे ज्यादा दुख होता है। उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां 11 सालों से एक दूजे को प्यार करने वाले प्रेमी जब एक दूसरे से बिछड़ने लगे तो उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिससे हड़कंप मच गया।

संभल में प्रेमी ने प्रेमिका की गोली मारकर कर दी हत्या, प्रेमिका की हत्या के बाद खुद को भी गोली से उड़ाया – युवक और युवती की मौत से इलाके में मचा हड़कंप, प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय होने से नाराज था प्रेमी, करीब 11 सालों से दोनों का चल रहा था प्रेमप्रसंग, मौके पर एसपी और एएसपी सहित पुलिसबल के साथ मौजूद, हर एंगल से पुलिस कर रही जांच, युवक के परिजनों ने युवती के परिजनों पर लगाया हत्या का आरोप, चंदौसी कोतवाली क्षेत्र का मामला ।

जनपद सम्भल के चन्दौसी कोतवाली क्षेत्र मोलागड़ में सुबह सुबह 5 बजे पुलिस को सूचना मिली कि दो शव घर की छत पर पड़े हुए है सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा एक मकान की छत पर दो शव पड़े जिसमें मृतक युवक के हाथों में तमंचा है वही कुछ दूरी पर मृतक युवती का शव पड़ा हुआ है । दरअसल मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है जानकारी के अनुसार 11 साल से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था पर इन रिश्तों को लेकर घर वाले मान नही रहे थे वही युवती की शादी किसी दूसरी जगह तय कर दी गई थी इसी बात को लेकर युवक  नाराज़ चल रहा था तभी   युवती के घर पहुंचे युवक ने पहले युवती के गोली मारी उसके बाद खुद को गोली से उड़ा दिया ।

Also Read संगम नगरी में विश्वस्तरीय नेत्र जांच उपलब्ध कराने के लिए खुला ASG EYE HOSPITAL

वही लड़का का पक्ष इस मामले को ऑनर किलिंग बता रहा है उनका कहना लड़का लड़की की हत्या लड़की पक्ष ने ही अपनी इज्जत की खातिर की है वही पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है वही लड़के पक्ष के आरोपो को गंभीरता से लेते हुए मृतका के परिवार के दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । इस घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने घटनास्थल का मुआयना किया एसपी का कहना है हम इस घटना की हर पहलू पर जांच कर रहे है ।

  • रिपोर्ट : सीताराम कुशवाहा

Recent News

Follow Us