टिल्लू में करंट लगने से महिला मौत व एक अन्य घायल

टिल्लू में करंट लगने से महिला मौत व एक अन्य घायल

रूपईडीहा (बहराइच) : थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुजारी गांव की रहने वाली 2 महिलाओं को पानी के मोटर में करंट उतर आने से एक महिला की मौके पर ही मौत व दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है । बताते चलें कि बृहस्पतिवार को पुजारी गांव की रहने वाली महिला कमलेश पांडे पानी

रूपईडीहा (बहराइच) : थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुजारी गांव की रहने वाली 2 महिलाओं को पानी के मोटर में करंट उतर आने से एक महिला की मौके पर ही मौत व दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है । बताते चलें कि बृहस्पतिवार को पुजारी गांव की रहने वाली महिला कमलेश पांडे पानी के लिए टिल्लू पंप ऑन करके जैसे ही नल चलाया करंट लग गया और उसको घर की महिला रामावती ने उसे बचाने की कोशिश की जिससे उसे भी करंट लग गया कमलेश पांडे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी महिला रामावती गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चर्दा इलाज के ले जाई गई है ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ अर्चित श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल हुई महिला का इलाज सीएचसी के डॉक्टर धर्मेंद्र गौतम द्वारा किया जा रहा है । साथ ही सीएससी प्रभारी ने यह भी बताया कि मृत्यु हुई महिला की पहचान कमलेश पांडे पत्नी हरीश पांडे व घायल हुई महिला रामावती पत्नी वीरेंद्र पांडे निवासिनी पुजारी गांव थाना रुपईडीहा के रूप में हुई है ।

रिपोर्ट रईस

Also Read यातायात माह में ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से ASG EYE HOSPITALS की टीम ने किया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

Recent News

Follow Us