
वार एशोसिएशन ने जिलाधिकारी से की तहसीलदार की शिकायत
कोंच(जालौन)तहसीलदार राजेश कुमार विश्वकर्मा के असिस आचरण, गलत न्याय प्रक्रिया, व्योहार व कार्य पद्धति से परेशान वार एशोसियेशन इकाई कोंच ने दिन बुधवार को वार एशोसिएशन के अध्यक्ष संजीव तिवारी की अगुआई में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि तहसीलदार द्वारा अधिबक्ताओं के साथ अभद्र व अशिष्ट आचरण किया जाता
कोंच(जालौन)तहसीलदार राजेश कुमार विश्वकर्मा के असिस आचरण, गलत न्याय प्रक्रिया, व्योहार व कार्य पद्धति से परेशान वार एशोसियेशन इकाई कोंच ने दिन बुधवार को वार एशोसिएशन के अध्यक्ष संजीव तिवारी की अगुआई में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि तहसीलदार द्वारा अधिबक्ताओं के साथ अभद्र व अशिष्ट आचरण किया जाता है और राजस्व वादों के निस्तारण में अवैधानिकता अनियमितता भ्र्ष्टाचार के चलते किया जाता है जिसके सम्बन्ध में जन सुनवाई संख्या 40016521001168 के अंतर्गत शिकायत की गई तथा दिनांक 30 जनवरी 2021 को भी शिकायती पत्र दिया गया था उसके उपरांत 2 जून 2021को वार एशोसिएशन ने तहसीलदार के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिनांक 3 जून 2021 को इस प्रस्ताव की एक प्रति भी प्रेषित की गई थी लेकिन खेद है कि तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा के विरुद्ध आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई वार एशोसिएस ने जिलाधिकारी से तहसीलदार के स्थानांतरण के साथ साथ उनके विरुद्ध उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है। वही वार संघ अध्यक्ष संजीव तिवारी ने जिलाधिकारी को यह भी बताया कि उपजिलाधिकारी व तहसील कार्यालयों में स्टाफ की कमी को पूरा किये जायें जिससे न्यायालय में लंबित पड़े मामलो का शीघ्र निस्तारण हो सके।