
अखिल भारतीय प्रधान संगठन की बैठक में शिवराज अध्यक्ष व महामंत्री बने राघवेंद्र
जालौन के कोंच में स्थित कुँवर पैलेस में आज बुधवार को अखिल भारतीय प्रधान संगठन बिकास खण्ड नदीगांव की एक बैठक आहूत की गई । जिसमें ब्लाक नदीगांव के संगठन की कार्यकारिणी का गठन लोक तांत्रिक बिधि से सम्पन्न करते हुए निर्वाचित नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें शिवराज सिंह कुशवाहा प्रधान शिवनी बुजुर्ग
जालौन के कोंच में स्थित कुँवर पैलेस में आज बुधवार को अखिल भारतीय प्रधान संगठन बिकास खण्ड नदीगांव की एक बैठक आहूत की गई । जिसमें ब्लाक नदीगांव के संगठन की कार्यकारिणी का गठन लोक तांत्रिक बिधि से सम्पन्न करते हुए निर्वाचित नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें शिवराज सिंह कुशवाहा प्रधान शिवनी बुजुर्ग को पुनः ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया गया वही उपाध्यक्ष कौशल किशोर प्रधान भकरोल, कोषाध्यक्ष जाकिर हुसैन प्रधान रुदावली, महामंत्री राघवेंद्र पटेल प्रधान कटकरी बुजुर्ग ,महासचिव रमेश चन्द्र जाटव प्रधान गोवर्धनपुरा को बनाया गया। उपरोक्त निर्वाचन प्रक्रिया में जिलाध्यक्ष हेमन्त निस्बा,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आमोद उदैनिया, जिला प्रवक्ता व चुनाव प्रभारी जीतेन्द्र पांडेय एडवोकेट की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इस दौरान अर्जुनपुरा राजेन्द्र कुमार प्रजापति कुठोंदा, हेमलता दोहलिया, डावर नीरज कुमार गोस्वामी, गंगथरा दिनेश कुमार , तिवारी पीपरी कला, रवा से मुलायम सिंह कुशवाहा, जुगराज पुरा से अरविंद कुमार,प्रदीप कुशवाहा जरा, महेशपुरा से राम प्रकाश कुशवाहा, भेंड़ से माता प्रसाद वर्मा सहित तमाम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि मौजूद रहे।