
एसएसबी ने पशु चिकित्सा शिविर आयोजित कर दवाएं बाँटी
लखीमपुर-खीरी।सम्पूर्णानगर 39 वीं वाहिनी गदनिया की सीमा चौकी मिर्चिया द्वारा बुधवार को मिर्चिया गुरुद्वारा के पास कम्पोजिट विद्यालय में सुबह 10:00 बजे से निःशुल्क दो घण्टे का पशुचिकित्सा शिविर आयोजित किया ।शिविर के दौरान विभाग के प्रशिक्षित चिकित्सक डॉ0पूजा पसवाल सहायक कमांडेंट पशु चिकित्सक द्वारा कैम्प में आये ग्रामीण पशु पालकों को उनके पशुओं के
लखीमपुर-खीरी।सम्पूर्णानगर 39 वीं वाहिनी गदनिया की सीमा चौकी मिर्चिया द्वारा बुधवार को मिर्चिया गुरुद्वारा के पास कम्पोजिट विद्यालय में सुबह 10:00 बजे से निःशुल्क दो घण्टे का पशुचिकित्सा शिविर आयोजित किया ।शिविर के दौरान विभाग के प्रशिक्षित चिकित्सक डॉ0पूजा पसवाल सहायक कमांडेंट पशु चिकित्सक द्वारा कैम्प में आये ग्रामीण पशु पालकों को उनके पशुओं के सम्बंध में निःशुल्क परामर्श दिया। एवं दवाओं का वितरण भी किया।
कैम्प के दौरान मिर्चिया, रानीनगर,माननगर,हँसनगर,टपरा आदि गाँवों के 42 लोगों ने कैम्प में पहुँचकर अपने पशुओं के सम्बंध में निःशुल्क परामर्श एवं दवा प्राप्त की। इस दौरान एएसआई जी0डी0 मटवार सिंह,हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार,कांस्टेबल कृष्ण कुमार,कांस्टेबल दीपक पाठक, आदि जवान सम्मिलित रहे।
रिपोर्ट-गोविंद कुमार