
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से मचा हड़कंप
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले के बौंडी थाना अंतर्गत जोगापुरवा गांव निवासी एक विवाहिता की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के परिवारीजनों ने दहेज के लिए विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक के मायके वालों ने दहेज के
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले के बौंडी थाना अंतर्गत जोगापुरवा गांव निवासी एक विवाहिता की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के परिवारीजनों ने दहेज के लिए विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाया है।
मृतक के मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए थाने में सूचना दी। मृतका के पिता का कहना है कि दो पूर्व उसने अपनी पुत्री का विवाह परमेश्वर के साथ किया था। विवाह के बाद से ही ससुरालीजन दहेज की मांग कर रहे थे। दहेज न मिलने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को फांसी के फंदे से लटका दिया।
पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से पति फरार है।
वार्ता