
कानपुर में फिर रोडवेज बस हुई हादसे का शिकार
कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसान नगर नहरिया पर हादसों का पॉइंट बन गया है। आए दिन यहां पर हादसे सामने आ रहे हैं। आज फिर किसान नगर नहरिया पर बस हादसे का शिकार हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि बेकाबू
कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसान नगर नहरिया पर हादसों का पॉइंट बन गया है। आए दिन यहां पर हादसे सामने आ रहे हैं। आज फिर किसान नगर नहरिया पर बस हादसे का शिकार हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि बेकाबू बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे कई लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी जैसे ही प्रशासन को कोई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया और घायलों को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया।
अभी बीते कुछ दिन पूर्व यही हुआ था भीषण सड़क हादसा
गौरतलब है कि बीते 1 सप्ताह पूर्व इसी जगह पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ था जिसमें लगभग 16 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। यह सड़क हादसा बस और लोडर के टकराने से हुआ था। लेकिन फिर भी इस रोड पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है और हादसों पर भी ब्रेक नहीं लग पा रहा। या यूं कहें कि कानपुर का सचेंडी थाना क्षेत्र एक्सीडेंट पॉइंट बन गया है। जहां आए दिन हादसे होते रहते हैं लेकिन इसका कोई तोड़ नहीं निकाला जा रहा है कि हादसे कम कैसे होंगे। आज फिर यहां पर एक रोडवेज बस यहां पर हादसे का शिकार हुई। जिसमें कई कई लोग घायल हो गए। वहीं सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि घायलों को जब अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस के आने में देरी हुई तो थाना प्रभारी ने अपनी गाड़ी से आनन-फानन में घायलों को अस्पताल भेजा।
कुछ विचार कर निर्णय निकालें जिससे कम हो हादसे
आय दिन बेकाबू रफ्तार किसी ने किसी के लिए घातक साबित होती रहती है और बेकाबू वाहन फिर भी बेफिक्र सड़कों पर दौड़ते रहते हैं। जिसके चलते आए दिन कई बेकसूर इन सड़क हादसों में घायल होते हैं तो कई लोग काल के गाल में समा जाते हैं। जैसे कि कानपुर का किसान नगर नरिया हादसों का पॉइंट बन गया है। यहां आए दिन हादसे होते ही रहते हैं। बीते 1 सप्ताह पूर्व एक भीषण और दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया था जिसके बाद कुछ दिन ही प्रशासन एक्टिव रहा लेकिन फिर जस के तस हो गया।