अनोखी शादी : 40 साल के प्यार के बाद मोतीलाल ने मोहिनी के गले में डाली वरमाला

अनोखी शादी : 40 साल के प्यार के बाद मोतीलाल ने मोहिनी के गले में डाली वरमाला

अमेठी : कहते हैं कि प्यार कभी उम्र का मोहताज नहीं होता और प्यार कभी बूढ़ा नहीं होता दिल हमेशा जवान ही रहता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद से सामने आया है जहां 65 साल के मोतीलाल ने 60 साल की मोहिनी के साथ सात फेरे लेकर सात जन्मों तक

अमेठी : कहते हैं कि प्यार कभी उम्र का मोहताज नहीं होता और प्यार कभी बूढ़ा नहीं होता दिल हमेशा जवान ही रहता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद से सामने आया है जहां 65 साल के मोतीलाल ने 60 साल की मोहिनी के साथ सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने का वचन दिया। यह अनोखी शादी सभी के लिए आश्चर्यजनक रही। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद के जामो थाना क्षेत्र के खुटहना गांव में रविवार रात एक अनोखी शादी हुई। संपूर्ण रीति रिवाज के साथ 40 साल से एक साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे । मोतीलाल और मोहिनी 40 साल के प्यार के बाद शादी के बंधन में बंध गए। यह शादी पूरी धूमधाम और रीति रिवाज के साथ हुई। इसमें घराती व बराती एक ही परिवार के लोग रहे। बुजुर्ग की बेटियां व नाती नातिन बराती बने तो पुत्र-बहू की पोते-पोतियों ने घराती का दायित्व निभाया।

खुटहना गांव निवासी मोतीलाल के घर रविवार रात जश्न का माहौल था। मौका था घर के बुजुर्ग मुखिया 65 वर्षीय मोतीलाल और 60 साल की मोहिनी की शादी का। यह दोनों बुजुर्ग 40 साल से एक साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे।

मोतीलाल के घर पर रिश्तेदारों और नातेदारों की भीड़ जुटी थी। ये भीड़ मोतीलाल की शादी में शरीक होने के लिए आई थी, यह शादी अनोखी इसलिए भी थी क्योंकि इसमें बेटियों से लेकर बहू और नाते पोती भी खुशी में शामिल थे। बेटियां और नाती नातिन भी बाराती बन शादी का लुफ्त उठाते नजर आए। और तो और शादी में डीजे के दम पर सभी ढिंचक करते नजर आए। गांव में हुई शादी में ढोलक की थाप पर मंगलगान भी गूंजे। मोतीलाल ने अपनी शादी में रिश्तेदार एवं मित्रों के अलावा गांव वालों को भी निमंत्रण भेज आमंत्रित किया।

Also Read संगम नगरी में विश्वस्तरीय नेत्र जांच उपलब्ध कराने के लिए खुला ASG EYE HOSPITAL

मोतीलाल बताते हैं कि करीब 40 वर्ष से वे और मोहिनी बिना विवाह किए पति पत्नी की तरह एक साथ रह रहे थे। शादी इसलिए नहीं रचाई कि बेटी-बेटों के शादी-ब्याह में समस्या आएगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। मोतीलाल के दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं और सभी विवाहित हैं।

Recent News

Follow Us