पासपोर्ट बनवाने वालों के इंतजार की घड़ी अब खत्म

पासपोर्ट बनवाने वालों के इंतजार की घड़ी अब खत्म

आजमगढ़ :-पासपोर्ट बनवाने वालों के इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गई है। जिला मुख्यालय पर स्थित प्रधान डाकघर में डाकघर पासपोर्ट केंद्र दोबारा से शुरू हो गया है। पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदकों ने जरूरी दस्तावेज जमा करने शुरू कर दिए हैं। ग़ौरतलब है कि अभी तक कोरोना महामारी के चलते पासपोर्ट सेवाओं पर

आजमगढ़ :-पासपोर्ट बनवाने वालों के इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गई है। जिला मुख्यालय पर स्थित प्रधान डाकघर में डाकघर पासपोर्ट केंद्र दोबारा से शुरू हो गया है। पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदकों ने जरूरी दस्तावेज जमा करने शुरू कर दिए हैं।

ग़ौरतलब है कि अभी तक कोरोना महामारी के चलते पासपोर्ट सेवाओं पर पाबंदी लगा दी गई थी।जिसके चलते जिले में पासपोर्ट बनाने का काम बंद रहा। अब पासपोर्ट के ऑनलाइन आवेदन खोल दिए गए हैं। कोविड नियमों के तहत आवेदकों को मास्क पहनकर ही पासपोर्ट सेवा केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है।। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया और सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था की गई है। प्रवर डाक अधीक्षक योगेन्द्र मौर्य ने बताया की लगभग ढाई महीनो तक बंद रहे पास्पोर्ट सेवा केंद्र को एक बार फिर से खोला गया है।फ़िलहाल अभी पंद्रह सोलह उपभोक्ता आवेदन कर रहें है। केंद्र के खुलने की सूचना के प्रचार प्रसार के बाद आवेदकों की संख्या बढ़ने के आसार हैं।

  • रिपोर्ट : शैलेंद्र शर्मा

Recent News

Follow Us