
शरीर को निरोग रखने के लिये प्रतिदिन करे योग एवं व्ययाम : पुलिस अधीक्षक
आजमगढ़ :- सातवे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन जनपद आजमगढ में कोविड प्रोटोकाल के मद्देनजर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए योग दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर देव विजय यादव जी द्वारा विभिन्न प्रकार के योग आसनो जैसे अनुलोम-विलोम,कपाल भांति,अर्धचक्रासन,बज्रआसन,भुजंगआसल,शशांक आसन,शीतली प्राणायाम आदि आसनो का अभ्यास कराया गया
आजमगढ़ :- सातवे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन जनपद आजमगढ में कोविड प्रोटोकाल के मद्देनजर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए योग दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर देव विजय यादव जी द्वारा विभिन्न प्रकार के योग आसनो जैसे अनुलोम-विलोम,कपाल भांति,अर्धचक्रासन,बज्रआसन,भुजंगआसल,शशांक आसन,शीतली प्राणायाम आदि आसनो का अभ्यास कराया गया ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा लोगो को प्रोत्साहित करते हुए बताये कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने शरीर को निरोग बनाये रखने हेतु प्रतिदिन समय निकालकर योगाभ्यास व व्यायाम करना चाहिए । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीम सिद्धार्थ,अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल,क्षेत्राधिकारी सदर सिद्धार्थ तोमर ,प्रतिसार निरीक्षक प्रमोद दूबे व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
- रिपोर्ट : शैलेंद्र शर्मा