
जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय एवं पुलिस लाइन में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
कौशाम्बी : जिले मेंअन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया यह कार्यक्रम जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुजीत कुमार सहित कलेक्ट्रेट एवं कैम्प परिसर के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया जिलाधिकारी ने कहा कि मानसिक तनाव को दूर करने, शरीर को स्वस्थ्य एवं निरोग रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति
कौशाम्बी : जिले मेंअन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया यह कार्यक्रम जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुजीत कुमार सहित कलेक्ट्रेट एवं कैम्प परिसर के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया जिलाधिकारी ने कहा कि मानसिक तनाव को दूर करने, शरीर को स्वस्थ्य एवं निरोग रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कुछ समय योग अवश्य करना चाहिए।
सातवां अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पुलिस लाइन में आयोजित किया गया इसमें सोसल डिस्टेटिंग का पूरा ख्याल रखा गया । पुलिस अधीक्षके ने कार्यक्रम की शुरुआत कि उन्होने कहा कि प्रदूषण के चलते हम तरह तरह की बीमारियों के चपेट में आ जाते है जिससे हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता घट जाती है यदि हम नियमित योग करते हैं तो हमारी इम्युनिटी पावर काफी बढ जाती है व्यक्ति तनाव मुक्त हो कर स्वस्थ जीवन व्यतीत करता है उन्होने घोषणा कि पुलिस लाइन में प्रत्येक शुक्रवार को योग प्रशिक्षण कराया जायेगा । योग प्रशिक्षक मनोज योगी ने बडे ही शिद्दत से योग के कई विधाओं की जानकारी दिया । साथ ही बताया कि किस योग और व्यायाम से कौन-कौन बीमारी ठीक होती है । नए रंगरूटो को कठिन तथा उम्रदराज कर्मियों को सरल आसन का ज्ञान कराया । कार्यक्रम में अपर पुलिस अधिक्षक समर बहादुर प्रतिसार निरीक्षक प्रभारी एपी रणजीत राजीव सोमवंशी विनोद कुमार श्रीवास्तव सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
- रिपोर्ट : श्रीकांत यादव