एक्सप्रेस पर दर्दनाक हादसा,डबल डेकर बस पलटी,60 घायल 25 की हालत गंभीर

एक्सप्रेस पर दर्दनाक हादसा,डबल डेकर बस पलटी,60 घायल 25 की हालत गंभीर

मथुरा यमुना एक्सप्रेस पर उस समय एक भीषण हादसा हो गया जब माइल स्टोन 118 और 117 क बीच डबल डेकर बस का पहिया निकल गया,पहिया निगल जाने से बस अनियंत्रित हो कर पलट गई, बस में करीब डेढ सौ सवारियां बैठी हुई थी,जिनमे करीब साठ लोग घायल हो गए और आठ की हालत नाजुक

मथुरा यमुना एक्सप्रेस पर उस समय एक भीषण हादसा हो गया जब माइल स्टोन 118 और 117 क बीच डबल डेकर बस का पहिया निकल गया,
पहिया निगल जाने से बस अनियंत्रित हो कर पलट गई, बस में करीब डेढ सौ सवारियां बैठी हुई थी,
जिनमे करीब साठ लोग घायल हो गए और आठ की हालत नाजुक बनी हुई है,

जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बताया जा रहा है कि बस संख्या up 95 T 4414 मजदूरों को लेकर दरभंगा से दिल्ली की और जा रही थी, तभी बस का पहिया निकल जाने के कारण बस अनियंत्रित हो गयी और एक्सप्रेस हाइवे पर पलट गई,
घटना की जानकारी लगते ही आनन फानन में एसपी ग्रामीण/सीओ महावन के साथ कई थानों की फ़ोर्स पहुच गयी। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

रिपोर्ट : राहुल ठाकुर

Recent News

Follow Us