
युवक ने की खुदकुशी, गंगा में मिला शव
वाराणसी : उत्तर प्रदेश में वाराणसी के दशाश्वमेध क्षेत्र में शुक्रवार को एक शादीशुदा युवक ने गंगा नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली।पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान इसी जिले के चोलापुर क्षेत्र के साईं गांव निवासी रितेश पांडेय (30) के तौर पर हुई है। उसका शव मीर घाट के पास गंगा
वाराणसी : उत्तर प्रदेश में वाराणसी के दशाश्वमेध क्षेत्र में शुक्रवार को एक शादीशुदा युवक ने गंगा नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान इसी जिले के चोलापुर क्षेत्र के साईं गांव निवासी रितेश पांडेय (30) के तौर पर हुई है। उसका शव मीर घाट के पास गंगा नदी से बरामद किया गया। जांच के दौरान आधार कार्ड मिलने से उसकी पहचान हुई।
उन्होंने बताया कि रितेश कथित तौर पर अपने पारिवारिक कलह से परेशान था। इसकी वजह से गुरुवार को अपने गांव से अचानक लापता हो गया था। रात तक जब वह नहीं लौटा तो आज सुबह उसके परिजनों ने चोलापुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवायी थी। इस बीच दोपहर उसका शव गंगा नदी में उतराया पाया गया। सूचना मिलते उसके परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूत्रों ने बताया कि रितेश की शादी गत मई में हुई थी। वह बेहद अच्छे स्वभाव का था लेकिन अचानक खुदकुशी करने की खबर ने जानने वालों को हैरान कर दिया। गांव में मातम का माहौल है।
उन्होंने बताया खुदकुशी करने से पहले उसने कथित तौर पर अपने हाट्एप अकाउंट पर दोस्तों, परिचितों एवं तमाम जानने वालों से माफी मांगते हुए लिखा है कि अब उसकी इस दुनिया में जरूरत नहीं रही। इसलिए वह इसे छोड़कर जा रहा है।
वार्ता