बैंक की बिजली सही करते समय करेंट लगने से मिस्त्री की मौत

बैंक की बिजली सही करते समय करेंट लगने से मिस्त्री की मौत

लखीमपुर-खीरी। अमीरनगर अधिक गर्मी के कारण बैंकों की कार्य प्रणाली की हालत दयनीय है साथी बिजली भी साथ नहीं दे रही है इन्हीं समस्याओं से जूझ रहे प्रगतिशील ग्राम पंचायत की आर्याव्रत बैंक में विद्युत आपूर्ति में हो रही दिक्कत के चलते बैंक प्रशासन ने बिजली की लाइन ठीक करने के लिए बिजली आने पर

लखीमपुर-खीरी। अमीरनगर अधिक गर्मी के कारण बैंकों की कार्य प्रणाली की हालत दयनीय है साथी बिजली भी साथ नहीं दे रही है इन्हीं समस्याओं से जूझ रहे प्रगतिशील ग्राम पंचायत की आर्याव्रत बैंक में विद्युत आपूर्ति में हो रही दिक्कत के चलते बैंक प्रशासन ने बिजली की लाइन ठीक करने के लिए बिजली आने पर आज शुक्रवार शाम लगभग 6.00 बजे मिस्त्री काला सिंह निवासी जमनहा को बुलाया।

बिजली सही करते समय करेंट लग गया जिसे तत्काल गम्भीर हालत में सीएचसी मोहम्मदी लेे जाया गया, जहां उसे डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। काला सिंह (27वर्ष) लखवीर सिंह उर्फ रिंकू पूर्व प्रधान गंगापुर ग्रांट का छोटा भाई है।

रिपोर्ट-गोविंद कुमार

Recent News

Follow Us