
युवजन सभा ने मनाया अखिलेश यादव का 48 वां जन्मदिन
कोंच। नगर के मोहल्ला जय प्रकाश नगर में स्थित नारिया बाली माता मंदिर पर आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 48 वां जन्मदिवस युवजन सभा ने बड़ी धूमधाम से मनाया गया।सर्वप्रथम युवजन सभा नगर अध्यक्ष सचिन यादव ने अखिलेश यादव के चित्र को रखकर केक काटा इसके बाद युवाओ ने
कोंच। नगर के मोहल्ला जय प्रकाश नगर में स्थित नारिया बाली माता मंदिर पर आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 48 वां जन्मदिवस युवजन सभा ने बड़ी धूमधाम से मनाया गया।सर्वप्रथम युवजन सभा नगर अध्यक्ष सचिन यादव ने अखिलेश यादव के चित्र को रखकर केक काटा इसके बाद युवाओ ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए। मिशन 2022 में जुटने का सकल्प लिया। इस अवसर पर मोहित यादव, सर्वेश यादव, ऋषि यादव ,सचिन तिवारी, निमित, शिवम, कपिल, विकाश, विशाल ध्रुव ,हर्ष आदि सामाजवादी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट- नवीन कुशवाहा