पुलिस ने चैपाल लगाकर महिलाओं को किया जागरूक

पुलिस ने चैपाल लगाकर महिलाओं को किया जागरूक

बहराइच। जरूरतमंदों को अब उनके घरों पर ही पुलिस फरियाद सुनने पहुंच रही है। एडीजी के हुक्म का बहराइच पुलिस अमल करने में लगी हुई है। थाना जरवलरोड अन्तर्गत ग्राम पंचायत आदमपुर, बसहियापाते व मीरगंज में ग्राम प्रधान आबिद रजा उर्फ सोहेल हुसैन के आवास पर पुलिस बीट चैपाल का आयोजन किया गया। चैपाल के

बहराइच। जरूरतमंदों को अब उनके घरों पर ही पुलिस फरियाद सुनने पहुंच रही है। एडीजी के हुक्म का बहराइच पुलिस अमल करने में लगी हुई है। थाना जरवलरोड अन्तर्गत ग्राम पंचायत आदमपुर, बसहियापाते व मीरगंज में ग्राम प्रधान आबिद रजा उर्फ सोहेल हुसैन के आवास पर पुलिस बीट चैपाल का आयोजन किया गया। चैपाल के दौरान महिला पुलिस बीट अधिकारी शिवानी त्रिपाठी ने महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे जागरूक किया। उन्होंने बताया कि पुलिस आपके द्वार पहुंचकर आपकी समस्याओं का समाधान करेगी। चैपाल के दौरान आंगनबाड़ी, आशाबहू, एएनएम की मौजूदगी में बीट प्रणाली को मजबूत बनाने, महिलाओं एवं बच्चियों को घरेलू हिसा, यौन उत्पीड़न आदि के मामले में रोेकथाम के लिए चैपाल लगाकार जागरूक किया।

सीओ कैसरगंज ने कहा कि पुलिस के बारे में जो गलत धारणा थी वह समाप्त हो चुकी है। पुलिस आपकी मित्र पुलिस है। पुलिस निडरता के साथ लोगों को न्याय दिलाने के लिए तत्पर है। जनता की सभी समस्याओं का समाधान होगा। लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। एसएचओ जरवलरोड शमसेर बहादुर सिंह का कहना है कि जनता की समस्याओं का समाधान होगा। पुलिस आपके द्वार पहुंचकर आपकी समस्याओं का समाधान करेगी। पुलिस सदैव आपके साथ है। इस मौके पर कैसरगंज सीओ कमलेश सिंह, एसएचओ जरवलरोड शमशेर बहादुर सिंह, वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ एडवोकेट अल्ताफ हुसैन सहित सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष मौजूद रहे।

रिपोर्ट : रईस

Also Read यातायात माह में ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से ASG EYE HOSPITALS की टीम ने किया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

Recent News

Follow Us