
पुलिस मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश गिरफ्तार , एक चकमा देकर भागा
आजमगढ़। पवई थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25000 के इनामी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर पुलिया पर चौकी प्रभारी मित्तूपुर सुनील कुमार सरोज के साथ चेकिंग कर रहे थे चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से तेजी से आते हुए दिखाई दिए। थानाप्रभारी
आजमगढ़। पवई थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25000 के इनामी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर पुलिया पर चौकी प्रभारी मित्तूपुर सुनील कुमार सरोज के साथ चेकिंग कर रहे थे चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से तेजी से आते हुए दिखाई दिए। थानाप्रभारी पवई द्वारा रोकने का इशारा करने पर मोटरसाइकिल सवार खंडौरा की तरफ भागने लगे। थाना प्रभारी द्वारा जनपद नियंत्रण कक्ष को अवगत कराते हुए भाग रहे संदिग्धों का पीछा किया गया। जनपद नियंत्रण कक्ष से प्रसारित सूचना पर उसी क्षेत्र में वांछितों की तलाश कर रहे थाना प्रभारी बिलरियागंज भी खंडौरा की तरफ आ गये अभियुक्त अपने आपको दोनों तरफ से घिरा देखकर पुलिस पार्टी पर अवैध असलहे से फायर करने लगा।
आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा कार्यवाही काये जाने पर अभियुक्त के पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया अभियुक्त की पहचान नदीम पुत्र अकरम निवासी देवापार थाना जीयनपुर के रूप में हुई। जिसको पहाड़पुर पुलिया के बाएं सर्विस लेन खंडौरा से रात को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान एक बदमाश चकमा देकर फरार हो गया। फरार अभियुक्त के बारे में पूछा गया तो बताया कि भागने वाले का नाम मुन्ना नोना पुत्र राजाराम निवासी माहुल, थाना अहरौला का रहने वाला है।
रिपोर्ट : शैलेंद्र शर्मा