उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा अधिकारियों सहित 16 अधिकारियों के तबादले

उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा अधिकारियों सहित 16 अधिकारियों के तबादले

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को 13 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) का तबादला कर दिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बांदा,चित्रकूट,उन्नाव,बहराइच,शाहजहांपुर,बिजनौर,बाराबंकी,मऊ,गोंडा,बदायूं, हाथरस,नोएडा और श्रावस्ती के बेसिक शिक्षा अधिकारियों का तबादला किया गया है। उन्होने बताया कि प्रयागराज स्थित शिक्षा निदेशालय में कार्यरत सहायक उप शिक्षा निदेशक (सामान्य) रामपाल सिंह को बांदा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को 13 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) का तबादला कर दिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बांदा,चित्रकूट,उन्नाव,बहराइच,शाहजहांपुर,बिजनौर,बाराबंकी,मऊ,गोंडा,बदायूं, हाथरस,नोएडा और श्रावस्ती के बेसिक शिक्षा अधिकारियों का तबादला किया गया है।

उन्होने बताया कि प्रयागराज स्थित शिक्षा निदेशालय में कार्यरत सहायक उप शिक्षा निदेशक (सामान्य) रामपाल सिंह को बांदा का बीएसए नियुक्त किया गया है, वह बांदा में हरीश चन्द्र नाथ का स्थान लेंगे जिन्हे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चित्रकूट में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर भेजा गया है। मुरादाबाद में वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चित्रकूट का बीएसए बनाया गया है।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चंदौली में वरिष्ठ प्रवक्ता जय सिंह अब उन्नाव के नये बीएसए होंगे। वह मौजूदा बीएसए प्रदीप कुमार पांडेय का थान लेंगे जिन्हे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में वरिष्ठ प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। राज्य शारीरिक प्रशिक्षण विद्यालय रामपुर के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह को शाहजहांपुर बीएसए के पद पर भेजा गया है वहीं बेसिक शिक्षा विभाग के निर्वतन पर जयकरन यादव को बिजनौर का बीएसए बनाया गया है।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अंबेडकरनगर के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय कुमार सिंह को बाराबंकी का बीएसए बनाया गया है जबकि रायबरेली में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता अजय कुमार गुप्ता को बहराइच का बीएसए बनाया गया है। प्रतापगढ में सह जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार सिंह को मऊ का बीएसए बनाया गया है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बाराबंकी के प्रवक्ता दीपिका चर्तुवेदी गोंडा का बीएसए बनाया गया है।

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

मेरठ में मंडलीय मनोवैज्ञानिक केन्द्र में मनोवैज्ञानिक डा महेन्द्र प्रताप सिंह को बदायूं का बीएसए नियुक्त किया गया है जबकि हापुड़ में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की वरिष्ठ प्रवक्ता सुश्री शाहीन को हाथरस का बीएसए बनाया गया है। मेरठ में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में वरिष्ठ प्रवक्ता धर्मेन्द्र सक्सेना को गौतमबुद्धनगर का बीएसए बनाया गया है वहीं मौजूदा बीएसए धीरेन्द्र कुमार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा का वरिष्ठ प्रवक्ता बनाया है। मऊ में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रभुराम चौहान को श्रावस्ती का बीएसए बनाया गया है।

Recent News

Follow Us