अंशुल शुक्ला ने की कानून मन्त्री से मुलाकत

अंशुल शुक्ला ने की कानून मन्त्री से मुलाकत

कोंच(जालौन) शोषित वंचित तबके की आवाज उठाने वाले अंशुल शुक्ला खुर्द ने आज बुधवार को लखनऊ में कानून मंत्री बृजेश पाठक से विशेष मुलाकात की है जिसमें उन्होंने कुछ विशेष सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की एवं समाज के गरीब शोषित वंचित लोगों के लिए कानूनी तौर पर न्याय मिलने की बात रखी। मुलाकात में अंशुल

कोंच(जालौन) शोषित वंचित तबके की आवाज उठाने वाले अंशुल शुक्ला खुर्द ने आज बुधवार को लखनऊ में कानून मंत्री बृजेश पाठक से विशेष मुलाकात की है जिसमें उन्होंने कुछ विशेष सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की एवं समाज के गरीब शोषित वंचित लोगों के लिए कानूनी तौर पर न्याय मिलने की बात रखी। मुलाकात में अंशुल शुक्ला के साथ कई जनपदों से उनके साथी मौजूद रहे। कवि बिन्दुसार पांडेय,निबोद कुशवाहा,अम्बुज तिवारी,मनोज दुवे,राकेश पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- नवीन कुशवाहा

Recent News

Follow Us